क्षेत्रीय
19-Oct-2020

सीहोर जिले के इछावर थानांतर्गत ग्राम रामदासी मे एक 45 वर्षीय व्यक्ति की उसके ही छोटे भाई ने चाकू घोंपकर हत्या करदी। जानकारी के अनुसार मृतक ने अपने छोटे भाई को शराब पीने से मना किया था जिसपर उसने नशे की हालत मे ही चाकू से हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय मृतक रुपसिंह पिता बाबूलाल जाति लोहार इछावर से 14 किलोमीटर दूर ग्राम रामदासी का निवासी था। और जो शराब की लत छोड़ने की बात अपने छोटे भाई रमेश से कर रहा था। तभी यह लोमहर्षक कांड घटित हुआ ।विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक़ दोनों सगे भाईयों मे जमीन को लेकर भी कोई विवाद चल रहा था!


खबरें और भी हैं