सीहोर जिले के इछावर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नादान में सरपंच और सचिव में खींचतान चल रही थी। इसको लेकर ईएमएसटीवी सवांददाता शिवराजसिंह राजपूत ने ग्राम पंचायत की समस्या व पर ग्रामीणों से चर्चा के बाद ईएमएस द्वारा खबर प्रकाशित की थी। जिसको संझान में लेते हुए सीईओ जिला पंचायत सीहोर हर्षसिंह आज ही पंचायत की कार्य पद्धति का निरीक्षण करने पहुंचे, उनके साथ जनपद पंचायत इछावर सीईओ आयुषी गोयल रहीं। हालांकि जिला पंचायत सीईओ ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। वही सरपंच रामस्वरूप उईके का कहना है कि सचिव जसमत सिंह ठाकुर को ग्राम पंचायत नादान से हटाया जाए क्योंकि इनके कारण पंचायत सहित ग्रामीण भी परेशान है। सरपंच का कहना है,कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सरपंच सहित ग्रामीण सचिव पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन देखना यह है कि प्रशासन अब तक क्या कार्रवाई करता है। इछावर से शिवराजसिंह राजपूत