ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सागर जिला पंचायत के सीईओ डॉ इच्छित गढ़पाले ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। इच्छित गढ़पाले द्वारा विकासखण्ड देवरी में ग्राम पंचायत गौरझामर, कांसखेडा और ग्राम पंचायत महाराजपुर में पंचायत औषधि केन्द्र शुरू कराये गए है । गढ़पाले ने कहा कि कोरोना संक्रमित होम आईसोलेटेड मरीजों को घर-घर पहुंचकर मेडीसिन किट वितरित की जा रही है। इसके अलावा सागर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में संभावित संक्रमित मरीजों और सर्दी, खांसी, बुंखार के लक्षण वाले व्यक्तियों के लिये ग्राम पंचायत भवन में पंचायत औषधि केन्द्र प्रारंभ कराये है। इन पंचायत औषधि केन्द्रों में शासन निर्देशानुसार जो मेडीसिन किट दी जा रही है इसके साथ ही औषधि केन्द्र में आयुष विभाग की दवाईयां, काढा भी उपलब्ध रहेंगे। साथ ही पंचायत औषधि केन्द्र में महिला स्वसहायता समूहों के द्वारा निर्मित मास्क, सेनेटाईजर भी वितरित किये जायेंगे । गढ़पाले ने कहा कि जल्द ही सागर जिले में सभी 734 ग्राम पंचायतों में पंचायत औषधि केन्द्र शुरू हो जायेंगे । ब्यूरो रिपोर्ट सागर