क्षेत्रीय
14-Dec-2020

1. रविवार की रात को कही हल्की तो कही तेज बारिश हुई । तेज बारिश से धान खरीदी सेंटरों में विक्रय के लिए लिए रखी किसानों की हजारों क्विंटल धान पर पानी आ जाने से खराब होने का अंदेशा लगाया जा सकता है। । यदि जल्द मौसम साफ नहीं हुआ तो फिर किसानों की धान अंकुरित होने से बड़ी मात्रा में खराब होने की संभावना बन गई है। जबकि रविवार और सोमवार को दिन भर मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ था। बारिश के आसार पिछले दिन से बने हुए थे और रविवार की रात से हल्की बारिश प्रारंभ हो गई और फिर इसके बाद सोमवार की सुबह आसमान पर बादल छाए रहने के कारण शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलो में अंधेरा के समान नजर आने लगा। बारिश के चलते ठंड बढ़ गई और लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। वही सोमवार को बारिश तो नहीं हुई लेकिन आसमान में घनघोर बादल छाए रहे। कभी भी बारिश होने की संभावना बनी रही। 2. केन्द्र की सरकार द्वारा संसद में कुछ दिन पूर्व किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये कृषि सुधार हेतु कानून बनाया गया है। लेकिन कांग्रेस व विपक्ष दल द्वारा किसानों को बरगला कर इस बिल के विरोध में भ्रम फैलाया जा रहा है। उसी बारे में आज पूरे संगठनात्मक सभी ५६ जिलों में भाजपा द्वारा पत्रकार वार्ता की जा रही है। उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने १४ दिसम्बर को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। 3. आज के इस आधुनिक युग में जिले के नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्रो में रहने वाले बैगा आदिवासी आज भी सुरज की पहली किरण के साथ नई उम्मीद की तलाश में घर से निकलते है तो वही शाम होते ही डूबती किरण के साथ अंधेरे की काल कोठरी में दुबक जाते है। इन आदिवासीयो की बुनियादी सुविधाओ के निराकरण के लिये जिला प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। लेकिन समस्या का निराकरण नही किया गया है। जबकि वर्ष २०१३-१४ में सभी गांवो में विद्युतीकरण कार्य कर प्रत्येक घरो को विद्युत कनेक्शन दे दिया गया है किंतु बिजली प्रवाहित ही नही हो रही है। वही लांजी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली देवरबेली ग्राम पंचायत की बरगुड सतोना,नरपी,मलकुंआ, नल्लेझरी, सायर-संदूका आदि बैगा बाहुल्य गांव की प्राप्त हुई है। लेकिन संबधित अधिकारियो के संज्ञान में लाये जाने के बाद भी निराकरण नही हो पाया है। 4 14 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर आर्य ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिले में सतत कार्यवाही की जाये। खाद्य सामग्री का विक्रय करने एवं निर्माण करने वाले प्रतिष्ठानों की नियमित रूप से जांच की जाये और यह कार्यवाही केवल नगरीय क्षेत्रों तक सीमित न रहे बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्यवाही की जाये। राईस मिलों की भी जांच की जाये और देखे कि चावल एवं अन्य खाद्य सामग्री में सुगंध के लिए कोई केमिकल तो नहीं मिलाया जा रहा है और मिलाया जा रहा है तो वह उसके पैकेट पर लिखा है या नहीं। ब्रेक 5 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित १० वीं व १२ वीं बोर्ड की ओपन और रूक जाना नहीं परीक्षा १४ दिसम्बर से प्रारंभ हुई है। जिसमें जिला मु यालय में ओपन स्कूल परीक्षा के लिये दो परीक्षा केन्द्र बनाया गया। जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल व शासकीय कन्या स्कूल बूढ़ी एवं रूक जाना नहीं की परीक्षा के लिये तीन परीक्षा केन्द्र बनाये गये। परीक्षा दो पॉली में कराई जा रही है जिसमें पहली पॉली में १० वीं कक्षा व दूसरी पॉली में १२ वीं कक्षा के ्रप्रश्नपत्र हो रहा है।बोर्ड की ओपन और रूक जाना नहीं परीक्षा आयोजित 6 बालाघाट जिले के लालबर्रा थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम घोटी में एक युवती की लाश उसके घर के पीछे कुंए से बरामद की है। जहां शव बरामद कर पुलिस ने मामले को जांच में भी लिया है। प्राप्त जानकारी के अनसार मृतिक दीक्षा पिता राजेंद्र गौतम उम्र २२ वर्ष ग्राम घोटी निवासी है जो पिछले ३-४ वर्षाे से मानसिक रूप से बिमार चल रही थी। ऐसी परिस्थिति में परिजनो के द्वारा उसका उपचार भी कराया जा रहा था लेकिन उसके मानसिक स्वास्थ पर कोई सुधार नही आ पा रहा था। जब परिजनो ने आसपास तलाशी प्रारंभ की तो घर के पीछे कुंए में युवती की पानी में तैरती हुई लाश नजर आई। जिसके बाद परिजनो ने संबधित थाने को सुचना दी। 7 खैरलांजी पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम आरंभा से गुनई रोड पर १३ दिसंबर रविवार की रात्रि में करीब आठ बजे के आस-पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सडक़ दुर्घटना में सुरेंद्र पिता टिकाराम दशहरे २८ वर्षीय युवक सावरी निवासी की मौत हो गई तथा शैलेश देवराम नगपुरे २६ वर्षीय युवक चांदनी टोला गोंदिया महाराष्ट्र निवासी गंभीर रूप से घायल हो गयाए जिसका शासकीय अस्पताल खैरलांजी मे उपचार करने के बाद गोंदिया रिफर कर दिया गया है। 8 बालाघाट संचालनालाय खेल एवं कल्याण विभाग भोपाल के निदेर्शानुसार कोविड १९ के चलते म प्र शासन द्वारा फीट इंडिया मूव्हमेंट में फिटनेश का डोज आधा घंटा रोज के तहत् सभी जिलो में दिसम्बर माह में फिट इंडिया मूव्हमेंट का आगाज किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों के साथ साथ खिलाडियों में जागरूकता लाने एवं स्वस्थ रहने हेतु विभिन्न प्रकार के व्यावयाम एवं खेल के माध्यम से प्रवात फेरी साइकल रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित कर खिलाडियो को संदेश दिया जा रहा है।


खबरें और भी हैं