1. शुक्रवार को प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने करोड़ों रुपए की लागत से बने शासकीय विधी महाविद्यालय और चांद में शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा पाठ किया। पूर्व मंत्री चैधरी चंद्रभान सिंह ने उपस्थित लोगों के सामने श्री यादव से भवन में बाउंड्री वाल एवं वृक्षारोपण की मांग रखी। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भी छिंदवाडा विधि महाविद्यालय का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं शहर के धर्म टेकरी स्थित पीजी कॉलेज का नाम अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर रखने की बात कही । जिस पर मंत्री श्री यादव ने हामी भरते हुए मुहर लगा दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक नथन शाह कव रेती, ठाकुर दौलत सिंह, कांता सदारंग कांता ठाकुर, शेषराव यादव, धर्मेंद्र मिगलानी, रोहित पोपली, अंकुर शुक्ला , अल्केश लांबा , ओम प्रकाश चैरसिया, राजकुमार बघेल सहित काफी संख्या में भाजपा नेता जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे । 2. मोहगांव जलाशय निर्माण में की गई अनियमितताओं और नगरीय क्षेत्र की गाइड लाइन के अनुसार मुआवजा नहीं मिलने को लेकर शुक्रवार को सौसर में आक्रोशित किसानों के द्वारा पैदल एवम सेकड़ो बैलगाड़ीयो के साथ में रैली निकालकर सौसर पहुंचते हुए अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए भू अर्जन मुआवजा में की गई लापरवाही को लेकर भी अधिकारियों को कार्रवाई करने की मांग की। किसानों को समझाने के लिए सौसर एसडीएम कुमार सत्यम डीएसपी एसपी सिंह, तहसीलदार महेश अग्रवाल और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर किसानों से चर्चा की परंतु मामला स्थानीय स्तर का नहीं होने के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पाया। 3 सेवानिवृत्त हुये शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा 11 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है । इन अधिकारियों में डीईओ, बीईओ छिन्दवाडॉ व परासिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास छिन्दवाड़ा, सीएचएमओ छिन्दवाड़ा, तहसीलदार हर्रई, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग छिन्दवाड़ा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें छिन्दवाड़ा, सीइओ जनपद पंचायत अमरवाड़ा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड परासिया और कृषि अनुविभागीय अधिकारी परासिया शामिल है। जिन्हें एक सप्ताह के भीतर माह जनवरी 2021 तक के सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये हैं । इसके बाद भी पेंशन प्रकरण लंबित पाये जाते हैं तो संबंधितो के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी । 4 करीब एक वर्ष पूर्व चांद थाना छेत्र से लापता हुई महिला को पुलिस ने ढूढ़ निकाला है। मामला मानव तस्करी से जुड़ा है जिसमे शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । महिला दो वर्षीय पुत्र के साथ मायके जाने के लिए निकली थी लेकिन बस नही मिलने के कारण आरोपियो के चंगुल में फस गई। बताया गया है महिला को आरोपियों ने राजस्थान के भीलवाड़ा में 3 लाख रु में बेच दिया था। जहा से पुलिस ने महिला को बरामद किया है। 5 सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात विभाग द्वारा गई टीम गठित अब शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं के मालिको के खिलाफ में कार्यवाई करेगी। यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि कई बार ऐसे आवारा मवेशी बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन जाते है । बता दे कि सड़कों में आवारा मवेशी आवागमन के लिए एक बड़ी समस्या बन चुके है। 6 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा आदिवासी विकास खंड की पंचायतों में 25 हजार रुपये से स्वीकृत बड़े बर्तनों का वितरण क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पहुंचकर बर्तनों का वितरण किया गया किया द्य इन पंचायतों में ग्राम पंचायत बातरी, तराक ,गोप ,भरदी भाकरा गुरुर्रे खुर्रेमऊ, इकलामावामी चिकटबर्री भरदी, मांडई, डुगरिया भरदागढ़ ,राखीकोल। आदि शामिल है। इन बर्तनों से ग्राम वासियों को शादी विवाह तीज त्यौहार सहित के सार्वजनिक कार्यों के लिए भोजन बना सकेगे 7 शहर की सफाई सुनिश्चित करने और सफ़ाई कर्मचारियों को समय पर निर्देशित करने के लिए लाखो रुपए की 85 वाकी टाकी खराब हो चुकी है । जिन्हें अब फिर से रिप्लेस किया जाएगा। सहायक आयुक्त अनन्त कुमार धुर्वे ने बताया कि ठीक तरहः से काम करने वाली 4 जी वाकी टाकी मंगवाई जाएगी। बता दे कि कुछ ही समय मे खराब होने वाली एक वाकी टाकी की कीमत 9000 रु है। 8 वार्ड 19 में चैड़ा बाबा के समीप पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा दी गई विधायक निधि से 2 लाख रुपये की लागत वाली सीसी रोड का भूमि पूजन किया गयं इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित पंकज शुक्ला , पार्षद मनोज कुशवाहा, निगम पूर्व नेता प्रतिपक्ष असगर बासु अली उपस्थित रहे। 9 जुन्नारदेव पहुचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके ने थाने का दौरा किया। इस अवसर पर एसडीओपी एसके सिंह, थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी व थाने का सम्पूर्ण पुलिस बल उपस्थित था। निरीक्षण के दौरान समस्त जानकारी प्राप्त की। डिस्मेंटल युक्त एसडीओपी भवन का निरीक्षण भी किया स एडिशनल एसपी ने बताया कि जिले सहित पूरे प्रदेश में स्वीकृत पदों से पुलिस बल कम है फिर भी अपराधों पर अंकुश लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है। 10 विगत रात दादाजी धूनीवाले मंदिर के सामने भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेंद्र राणा एवं उनके साथियों द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए घूमने वाले रथ का स्वागत किया गया।