क्षेत्रीय
02-Dec-2020

प्रदेश के मंदसौर में एक व्यक्ति द्वारा अपने पिता की निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल आरोपी ने पिता के तानों से तंग आकर यह कदम उठाया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के भूवानगढ़ गांव की है. आरोपी गोपाल ने बताया कि वह गुजरात में एक टाईल्स फैक्ट्री में अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करता था. लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई और वह अपने गांव लौट आया. गोपाल की शादी को कई साल हो चुके थे और उसकी पत्नी को अभी तक बच्चा नहीं हुआ था. जिसके चलते गोपाल के पिता मन्नालाल उसे ताना देते थे और कहते था कि 'तुझसे बच्चे नहीं होंगे, तू अपनी पत्नी को मेरे पास लेकर आ मैं तुझे बच्चा कर के देता हूं'. इसी बात को लेकर गोपाल नायक और उसके पिता मन्नालाल के बीच कई बार झगड़े हुऐ थे।


खबरें और भी हैं