बुरहानपुर शहर की एक जिनिंग फैक्ट्री में अनियमितताओं और अतिक्रमण को लेकर प्रशासन को मिलने वाली शिकायत के चलते गुरुवार को नगर निगम और राजस्व का अमला पुलिस दलबल के साथ जिनिंग फैक्ट्री में पहुंचा अमले के फैक्ट्री में पहुंचते ही हड़कंप मच गया अमले के द्वारा जांच की कार्रवाई प्रारंभ कर वहां होने वाली अनियमितताओं को नगर निगम अधिकारियों ने जांचा तथा राजस्व अमले ने अतिक्रमण की शिकायत पर शनवारा मुख्य मार्ग से जिनिंग फैक्ट्री तक नपती के कार्य को आरंभ किया गया इस संबंध में तहसीलदार मुकेश काशिव ने पत्रकारों को जानकारी में बताया कि जिनिंग फैक्ट्री में अनियमितताओं और अतिक्रमण की एक शिकायत प्राप्त हुई है जिस के संदर्भ में आज नगर निगम और राजस्व का अमला यहां पहुंच कर जांच कर रहा है जांच में 2 दिन का समय लगने की बात तहसीलदार के द्वारा की गई है।