क्षेत्रीय
09-Dec-2020

सिविल अस्पताल इछावर के स्टाफ ने बीएमओ डॉ बीबी शर्मा को सी एच ओ के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा एएनएम एमपीडब्ल्यू के पद की भर्ती पर 80% आरक्षण दिया जाए। वही बलाया की सारा कार्य एएनएम एमपीडब्ल्यू करते हैं और प्रोत्साहन सभी सी एच ओ को दी जाती है। अस्पताल का स्टाफ यदि सी एच ओ से टीकाकरण की कहता है तो उनका कहना है कि हमारा काम टीकाकरण करने का नहीं है इस कार्य से हमारी डिग्री की आलोचना है। केंद्र के अंतर्गत क्षेत्र का सामान्य कार्य एमपीडब्ल्यू करते हैं और नाम सी एच ओ का होता है। वहीं उन्होंने बताया कि सी एच ओ अपने आप को अधिकारी मानती है और कहती है कि हमारी पोस्टिंग एस एच सी पर अधिकारी की है ज्ञापन सौंपा मालूम है अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


खबरें और भी हैं