क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले के खोड़ चौकी के अंतर्गत बरेला चौराहे पर पिछले दिनों यहां पर रातों-रात रखी गई डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को बीती रात को कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। अंबेडकर की मूर्ति की हाथ की उंगलियां को क्षति पहुंचाई गई है। अंबेडकर की मूर्ति को क्षति पहुंचाए जाने के बाद यहां पर दलित वर्ग के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और नारेबाजी की और मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी सहित खोड़ चौकी में पदस्थ चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की। अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने और दलित वर्ग के लोगों के बड़ी संख्या में एकत्रित होने के बाद यहां पिछोर एसडीओपी देवेंद्र सिंह कुशवाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाया।