क्षेत्रीय
08-Dec-2020

1 दो दिन की कसर तीसरे दिन पूरी हो गई। रविवार को दो एवं सोमवार को एक ही संक्रमित मिलने से लोग जिले से कोरोना को समाप्त मानने लगे थे लेकिन तीसरे दिन मंगलवार को 16 पाजिटिव मिलने के बाद उनकी भ्रांति दूर हो गई। आज 16 संक्रमित मिले और5 की छुट्टी होने के बाद जिले में संक्रमितों की सक्रिय संख्या 66 हो चुकी है। अब तक कुल पाजिटिव 2174 हो चुके हैं इनमें से 2069 की उपचार के बाद छुट्टी हो चुकी है। अभी भी करीब 300 सैंपलों के रिपोर्ट आने शेष हैं। 2 केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किसानो पर थोपे गये तीन काले कानून के विरूद्ध आयोजित भारत बंद का समर्थन करते हुये आज कांग्रेस ने स्थानीय राजीवभवन से एक रैली के रूप मे जिलाध्यक्ष कार्यालय पहुंचकर दे’ा के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृत्व मे कमलनाथ एवं नकुलनाथ के नारो के साथ सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत ज्ञापन मे कांग्रेस ने दे’ा के किसान, खेतमजदूर, मंडी के आढाती, मंडी मजदूर, मुनीम कर्मचारी व ट्रांसपोर्टर सहित कृषि से जुडे लोगो की समस्याओ से राज्यपाल को अवगत कराया। 3 नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों के द्वारा आज देवगढ़ के किले का भ्रमण किया गया। सात दिवसीय शिविर के चैथे दिन नेहरू युवा केेन्द्र के 33 वालियंटरों एवं 20 स्थानीय युवाओं ने किले में पहुंचकर देवगढ़ के इतिहास का अध्ययन किया। इस दौरान उपस्थित समाज सेवी विनोद तिवारी ने युवाओं को चार सौ साल पुराने ऐतिहासिक कथानकों के बारे में भी बताया । 4 जनसुनवाई में आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 69 आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में मुख्य रूप से मकान की भूमि को आबादी घोषित कर भू-धारक प्रमाण पत्र दिलाने, सीमांकन, नामांतरण, रास्ता खुलवाने, सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराने, बी.पी.एल.कार्ड बनवाने, छात्रवृत्ति दिलाने, ट्रायसायकल दिलाने, खाद्यान्न पर्ची दिलाने, नगर निगम की दुकान आवंटित करने, आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये। 5 तहसील जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत पाला चैरई के महात्मा गांधी सेवा केंद्र की सुविधाओं से क्षेत्र की जनता दो दिनों में ही परेशान हो गईं द्यसेवा केंद्र में कार्यरत महिला कर्मचारी लता उईके 12बजने के बाद भी अपने कार्यस्थल नही पहुची। जबकि कुछ हितग्राही अपना मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए इंतजार करते रहेद्य द्य 6 किसानों के समर्थन में भारत बंद और भारत बंद के समर्थन में कृषि उपज मंडी कुसमेली में काम बंद रखा गया। जिसके कारण मंगलवार को अनाज एवं सब्जी मंडी में हम्माल काम करने नहीं पहुंचे। जिसके कारण न तो मंडी में नीलामी हुई और न ही किसानों का अनाज बिका। मंडी प्रबंधन की माने तो आज भारत बंद के चलते किसान भी मंडी में अनाज लेकर नहीं पहुंचे। 7 देश मे भारत बन्द के आह्वान के चलते आज छिंदवाड़ा जिला प्रशासन सक्रिय एवं सतर्क नजर आया। पूरे शहर में चाक-चैबंद व्यवस्था की गई। प्रत्येक चैराहे में पुलिस मुस्तैद रही। विभिन्न दलों द्वारा किए गए प्रदर्शनों को प्रशासन एवं पुलिस की सक्रियता से अधिक बड़ा रूप लेने नहीं दिया गया 8 भारत बंद के समर्थन में ओबीसी, एसटी, एससी, सयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में अंबेडकर चैराहा पर धरना दिया गया और एमएसपी गारंटी कानून लागू करने, एसएसपी के नीचे खरीदने वाले व्यापारी पर एफआईआर की व्यवस्था, स्वामिनाथन रिपोर्ट को लागू करने के साथ , कृषि कानून को वापस लिये जाने की माग का ज्ञापन सौपा । ओबीसी समाज के नेता दीपक बंदेवार ने कहा कि ये अध्यादेश लाने से केवल पूंजीपति लोगों का ही फायदा है जो वो खेती करने को बोलेगे उसकी की खेती हमारे किसानों को करना पड़ेगा। 9 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आज किसानों के समर्थन में उग्रप्रदर्शन कर सड़क पर उतरा एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा गया । गोंगपा ने मांग की है कि किसान विरोधी तीनो काले कानून वापस लिया जाए एवं फसलों का मूल्य निर्धारण कर एम एस पी लागू करें। 10 राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत छिन्दवाड़ा शहर में परासिया रोड साई मंदिर के समीप संजीवनी क्लीनिक स्थापित किये जाने के लिये नगर निगम के समन्वय से भवन का आवंटन किया जा चुका है। महिला एवं बाल स्वास्थ्य को विशेष केंद्रित करते हुये इस संजीवनी क्लीनिक का संचालन किया जायेगा जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य का बेहतर लाभ मिल सके। 11 भारत बंद के समर्थन में पांढुर्ना बंद की तैयारी पहले से नहीं करने के कारण आज पांढुर्ना शहर बंद का समर्थन का साक्षी नहीं बन सका । हालांकि कांग्रेसी नेता शहर को बंद कराने के लिए बाजार एवं सड़कों में उतरे। बताया जा रहा है कि नेता बाजार खुलने के बाद 12 बजे बन्द कराने के लिए बाहर आये। बाद में उंन्होने एसडीएम कार्यालय में धरना करते हुए ज्ञापन दिया।


खबरें और भी हैं