1 हथियारबंद नक्सलियो ने किया वाहनो को आग के हवाले 2 दिग्विजय सिंह ने नक्सलियों से की अपील, अहिंसा का रास्ता छोड़े 3 बालाघाट आए विक्रांत भूरिया ने कहा, जिले में बढ़ रही नक्सली गतिविधियां सरकार की नाकामी 1 दक्षिण बैहर में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और बीते महीने महाराष्ट्र राज्य के गडचिरोली में मारे गए नक्सली साथियों के याद में 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश राज्य बंद कराने के उद्देश्य से बालाघाट जिले के अंदर पिछले 1 सप्ताह के दौरान लगातार तीसरी घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया। नक्सलियों ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया । इस बार नक्सलियों का निशाना था , दक्षिण बैहर की बिठली से पाथरी सड़क निर्माण में लगे वाहन, । इस घटना को अंजाम देते हुए रोड रोलर सहित अन्य वाहन को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार पूर्व की तरह बुधवार की रात को 15-20 हथियारबंद महिला एवं पुरूष नक्सली बिठली से पाथरी सड़क निर्माण में लगे वाहन मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। 2 लांजी विधायक हिना कांवरे के भाई की शादी में छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शामिल होने बालाघाट पहुंचे । इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा । साथ ही उन्होने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में जिले में तीन नक्सली घटनाओं को लेकर कहा कि नक्सली समस्या का निदान आपसी बातचीत से ही हो सकता है उन्होने नक्सलियों से अपील की कि वह अहिंसा का रास्ता छोड़े । प्रदेश और जिले में बढ़ रही नक्सली गतिविधियों का कारण प्रदेश व केन्द्र सरकार की असफलता है। प्रदेश में विकास कार्य नहीं हो रहे , युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, मजदूर पलायन कर रहे है, आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है। यह बातें युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बालाघाट प्रवास के पत्रकार वार्ता दौरान कही। वह, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और लांजी विधायक हिना कावरे के भाई के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने कहा कि नक्सल का एक ही तोड़ है विकास। विकास कार्य होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा तो नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगेगा। 4 कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तृतीय श्रेणी के 23 एवं चतुर्थ श्रेणी के 7 कर्मचारी सुबह 11बजे तक कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए । समय पर उपस्थित नहीं होने वाले इन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, संयुक्त कलेक्टर सीताराम प्रधान, कलेक्टर आयुषी जैन भी मौजूद थी। 5 राज्य स्तरीय जुनियर कबड्डी प्रतियोगिता भिण्ड में 11 से 14 दिसंबर तक आयोजित की गई है। जिसमें शामिल होने बालाघाट जिले के जुनियर खिलाड़ी आज भिंड के लिए रवाना हुए। इस दौरान प्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष और जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष राजेश पाठक, जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष उमेश जायसवाल, सचिव रमेश दीक्षित, अनिल गुरनानी, रामकिशोर राहंगडाले, कमल ठाकरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं, मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शहर के मुलना स्टेडियम में 7 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में प्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष व जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष राजेश पाठक ने पत्रकारों को जानकारी दी। 6 सरस्वती शिशु मन्दिर लामता और शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूल में बाल मजदूरी के ऊपर नाटक के माध्यम से बच्चों को बाल मजदूरी के विषय पर जागरूक किया। उनके साथ खेल खेले गए चॉकलेट का वितरण किया गया और ऑनलाइन प्लेटफार्म पेंसिल पोर्टल के बारे मे जानकारी दी यह अभियान आगाज इंटर्नशिप की इंटर्न निशरत निशा के द्वारा आयोजित किया गया था और उनका साथ लामता कॉलेज के एनएसएस छात्र छात्राओं ने दिया ।