क्षेत्रीय
सीहोर जिले के इछावर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेशानुसार चेकपोस्ट तो बनाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद रेत माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर दूसरे रास्ते से रेत का अवैध परिवहन और ओवरलोड रेत डंपरों में भरकर ले जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से चेकिंग से बचने के लिए बिना रॉयल्टी रेत के ओवरलोड डंपर गांव की तंग गलियों से तेज गति में दिन-रात दौड़ते नजर आ रहे हैं। जिससे सड़के लगातार खस्ताहाल होती जा रही हैं।खासबात यह कि जबतक कायदे से रेत माफियाओं की घेराबंदी नहीं की गई तो चेकपोस्ट बदले जाने का नतीजा सिफर ही रहेगा। कमिश्नर कविंद्र कियावत ने इस पूरे मामले मे खुद कमान संभाली है ऐसे मे रेत माफिया सभी नियमों को धता बता रहे हैं। यह चिंता का विषय है।