क्षेत्रीय
17-Dec-2020

1. कभी कभी ऐसे क्षण आते है जब स्वयं को कोई कार्य करते हुये गौरव का अनुभव होता है। ऐसा कार्य जवान करता है तो स्वाभावित रूप से हमारा माथा गौरव से ऊंचा होता है। हमारे जवानों ने ऐसा ही कार्य किया है जिन्हें स मानित करते हुए हर्ष होता है। काम ऐसा करो कि नाम हो जाए, नाम इतना करो कि सुनते ही काम हो जाए ’’ यह बात प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बालाघाट प्रवास के दौरान पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों को पुलिस सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए व्यक्त किये। गृह मंत्री ने आगे कहा कि बीते कुछ समय से नक्सली गतिविधियां बढ़ी है, जिसके नियंत्रण की कोशिशें जारी हैं। हमारी पहुंच और नेटवर्क बढ़ा है जिससे आज नक्सली मारे जा रहे हैं। उन्होने कहा कि एक दौर था जब मध्यप्रदेश में कई आतंकी गिरोह सक्रिय थे और प्रदेश में अशांति का वातातरण था। सरकार ने नक्सली, भू-माफिया और ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाया है। इस अभियान में पुलिस विभाग की सक्रिय भूमिका है। 2. मध्यप्रदेश में मंत्री मंडल विस्तार की संभावना को लेकर सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस बात के पूरे आसार है कि आगामी समय में शिवराज मंत्रीमंडल में फेरबदल किया जायेगा। इसमें बालाघाट से पार्टी के सीनियर व दिग्गज नेता गौरीशंकर बिसेन और जबलपुर के अजय विश्नोई को मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है। वे बालाघाट प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा कर रहे थे इस मौके पर उन्होंने किसान आंदोलन सहित अन्य कई मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये। 3. गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा के बालाघाट दौरे के दौरान उनके आगमन को लेकर भाजपाईयों मे खुशी का माहौल था। वही दूसरी ओर सासंद कंकर मूंजारे ने गत दिनों मालखेड़ी मे हुई पुलिस और नक्सलियो की मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए विरोध किया तथा गृह मंत्री वापस जाओं के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने कंकर मुंजारे सहित अन्य 4 समर्थको को गिरफ्तार किया। 4 वारासिवनी थाना के लालबर्रा से सिवनी मार्ग पर मुर्गी वाहन और कार में गुरूवार की सुबह 7 बजे नेवरगांव चौराहे के समीप भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहन में सवार पांच लोग बाल- बाल बच गए। बताया गया कि गुरुवार को वारासिवनी से सुजुकी डिजायर कार में सवार होकर शिक्षक युगल किशोर भगत, शिक्षिका नीतू अनिल हनवत अपने बच्चे के साथ सिवनी स्कूल ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी राजनांदगांव छत्तीसगढ़ राज्य से मुर्गी वाहन कोपे गांव होते हुए नैतरा जा रहा था कि नेवरगांव चौराहे में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में कार ड्राइविंग कर रहे युगल किशोर भगत को हाथ और सिर में मामूली चोटें आई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी जाने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जंाच कर रही है। 5 मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के १७ दिसम्बर को बालाघाट आगमन पर भाजपाईयों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। मंत्री श्री मिश्रा का नगर के हनुमान चौक में भाजपा के युवा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी कर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। बाद में उनके सर्किट हाऊस पहुंचने पर भाजपाईयों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसके बाद मंत्री मिश्र का काफिला पुलिस लाईन पहुंचा जहां पर जवानों के द्वारा सलामी दी गई। 6 तिरोड़ी-तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम बोनकट्टा निवासी खोजेन्द्र गढ़ पाल की मोटरसाइकिल घर के सामने से चोरी हो गयी है। प्राप्त जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल हीरो फैशन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है पीड़ित ने बताया कि वह न्यू दुर्गा बस में कंडेक्टर का कार्य करता है उसने अपने साथी मुन्ना लाल मते मोवाढ निवासी को मंगलवार की शाम घर जाने के लिए अपना वाहन दिया था जो घर के सामने से चोरी हो गया पीड़ित ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ वाहन की खूब तलाश की लेकिन कही न मिलने पर उसने पुलिस थाना तिरोड़ी में वाहन चोरी की शिकायत दर्ज कराई।


खबरें और भी हैं