रिश्वत लेते जुन्नारदेव जनपद सीईओ गिरफ्तार 4 महीने में 6 भ्रष्ट अधिकारियों पर लोकायुक्त की कार्यवाही कमलनाथ बोले: युवाओं को रोजगार से जोडऩा मेरी पहली प्राथमिकता यूथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम का किया शुभारंभ छिंदवाड़ा आएगी बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी जिले में स्थापित होगा ईश्यासॉफ्ट का सेंटर हनुमान प्रगोटोत्सव को लेकर सजा छिंदवाड़ा जामसावली और सिमरिया मंदिर में होगी विशेष पूजा अर्चना गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई विशेष प्रार्थना मसीह समाज के लोग हुए शामिल लोकायुक्त पुलिस ने एक बार फिर रिश्वत लेते छिंदवाड़ा जिले में एक भ्रष्ट अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जुन्नारदेव जनपद सीईओ सुरेंद्र कुमार साहू ने पंचायत के कार्यों की तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रार्थी रोहन यदुवंशी पिता सरवन यदुवंशी उम्र 26 साल से 4 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले की शिकायत प्रार्थी द्वारा जबलपुर लोकायुक्त में की गई थी। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने रिश्वत के रुपये लेते जनपद सीईओ के ड्राइवर मिथुन पवार को नगदी रकम के साथ दबोचा है। जबकि इस मामले में जनपद सीईओ सुरेंद्र कुमार साहू को मुख्य आरोपी तथा उनके ड्राइवर मिथुन पवार को सहआरोपी बनाया गया है। ईश्यासॉफ्ट के सीईओ विपिन चन्द्रा ने दुबे से जूम एप के माध्यम से जुड़कर करण होटल में आयोजित यूथ एम्प्लॉयमेंट कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की वजह से बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी ईश्यासॉफ्ट का सेंटर छिंदवाड़ा में खुलेगा। ईश्यासॉफ्ट का सेंटर छिंदवाड़ा में खुलने से जिले के युवाओं को छिंदवाड़ा के साथ-साथ देश और विदेश में भी रोजगार पाने का अवसर प्राप्त होगा।आयोजित कार्यक्रम को एचसीएल से नितिन दुबे, राजेश सूर्यवंशी- रोहनाकला निवासी एवं ईशयसाफ्ट में सीनियर टीम लीडर अनुराग मिश्रा, प्रशिक्षक टीसीएस मनोज रामावथ, मनीष डेनियल एचसीएल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे व मनोज सोनी ने किया। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज युवाओं और उनके माता-पिता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार से जोडऩे की है। हाइवे और सड़कों के निर्माण से ज्यादा जरूरी आज युवाओं को रोजगार से जोडऩा है। मेरे लिए मेरे अपने छिंदवाड़ा जिले और प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोडऩा ही मेरी प्राथमिकता पहले भी रही है आज भी है और आगे भी रहेगी। निर्माण के जरिए भी निवेश आता है और लोगों को रोजगार मिलता है, क्योंकि जब एक सड़क का निर्माण होता है तो उसमें मिट्टी अपनी, गिट्टी अपनी और अन्य सामग्री के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नागपुर रोड स्थित करण होटल में आज आयोजित यूथ एम्प्लॉयमेंट कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। 16 अप्रैल को हनुमान जन्म उत्सव को लेकर छिंदवाड़ा शहर के हनुमान मंदिरों में विशेष साज सज्जा की जा रही है। हनुमान जयंती को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इस मौके पर शहर में जगह जगह विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में छोटी बाजार स्थित राम मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली जा रही है। जिसमें गदा पूजन के साथ यह रैली सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचेगी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है। गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन ईसा मसीह ने लोगों की भलाई के लिए अपना बलिदान दिया था। शुक्रवार को जिले भर में मसीही समाज के द्वारा गुड फ्राइडे मनाया गया इस अवसर पर चर्च में विशेष प्रेयर भी हुई।