१ फरार आरोपियो को नही मिली अग्रिम जमानत हाईकोर्ट में तिड़के की सुनवाई 3 जून तक टली , अन्य आरोपियो की सुनवाई तिथि निर्धारित नही २. जिले के दो युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की ३. सेलवा में चक्रवाती तुफान से वेयर हाउस हुआ जमींदोज 1 लांजी एंव किरनापुर क्षेत्र में लंबे समय से लोगो से रकम लेकर कम समय मे दुगुना करने का झांसा देने वाले आरोपियो को कल उच्च न्यायालय और निचली अदालत से कोई राहत नही मिल पाई है। इस मामले मे फरार चल रहे तीन आरोपी कुंदन यादव, धनराज आमाड़ारे, महेश तिड़के की ओर से कल सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका प्रस्तुत की गई थी। जिसे सेशन कोर्ट द्वारा निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा सेशन कोर्ट में सभी आरोपियो की सुनवाई जे 30 मई को होनी थी उसकी तिथि आगे बढ़ाते हुए 13 जुन को निर्धारित की गई है। इस प्रकरण मे सबसे पहले गिरफ्तार किए गए अजय तिड़के एंव अन्य 2 आरोपियो द्वारा उच्च न्यायालय में जमानत याचिका पर कोई सुनवाई नही हो सकी है। अब 3 जून को सुनवाई की संभावना है। जबकि सोमेन्द्र समेत अन्य आरोपियो की जमानत याचिका के मामले में हाईकोर्ट द्वारा भी कोई तिथि निर्धारित नही की गई है। कुल १४ लोगो पर नामजद मामला दर्ज किया गया था। जिसमें से ११ आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस ने विशेष सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया था। 2 बालाघाट जिले के दो युवाओं ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। वारासिवनी तहसील के ग्राम झालीवाड़ा के मूल निवासी और सहायक संचालक उद्यान बालाघाट सी बी देशमुख के पुत्र राहुल देशमुख ने इस परीक्षा में 349 रैंक हासिल की है। इसी प्रकार खैरलांजी तहसील के ग्राम गजपुर के मूल निवासी और बैतूल जिले से सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर ज्ञानीराम पटले के पुत्र आदित्य पटले ने इस परीक्षा में 375 रैंक हासिल की है। बालाघाट जिले के इन युवाओं ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। यह दोनों युवा इस सफलता के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत व आदर्श बन गये है। उद्यान विभाग के समस्त स्टाफ एवं कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इन युवाओं की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है। 3 सोमवार की दोपहर आए तेज चक्रवाती आंधी-तूफान से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. यहां शहर से सटी ग्राम पंचायत सेलवा में आंधी-तूफान की वजह से शिवम वेयर हाउस नामक निजी वेयर हाउस जमींदोज हो गया है. इस वेयर हाउस में सरकारी धान और चांवल रखा हुआ था जो बारिश में भीग गया. घटना में करीब 1 करोड़ रुपए की मालहानि होने का अनुमान लगाया जा रहा है. तूफान के कारण वेयर हाउस में लगी टीन की छते कई मीटर दूर तक जाकर गिरी और दीवारें जमींदोज हो गई. घटना के वक्त वेयर हाउस में कोई श्रमिक मौजूद नहीं था जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई घटना की सूचना मिलने पर वेयर हाउस अधिकार और मार्केटिंग सोसायटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वेयर हाउस प्रभारी ने बताया कि गोदाम में 25 हजार 25 किवटल धान और २ हजार 322 क्विंटल चावंल रखा हुआ था जो वेयर हाउस के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित हुआ है. वर्तमान में पोषण आहार को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं चूंकि जिले में कुपोषण की समस्या हमेशा से अधिक रही है इसलिए आंगनबाड़ीयों के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार दिया जा रहा है गरीब बैगा महिलाओं को पोषण आहार के नाम पर हर महिने निर्धारित राशि तक दी जा रही है वहीं दूसरी ओर जो गरीब सस्ते अनाज के लिए राशन दुकानों पर निर्भर हैं उन्हें जो शरीर के पोषण के लिए अत्यधिक जरूरी है गेहूं की जगह चावल वितरण कराया जाएगा। इसमें प्रति माह एक रुपए किलो मिलने वाले राशन के साथ प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना का नि:शुल्क राशन भी शामिल है। चावल के साथ जितना गेहूं दिया जाता था अब उस गेहूं के वजन का चावल ही दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर राशन दुकानों से जो गरीब सस्ता अनाज लेकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं उन्हें अभी से यह चिंता सताने लगी है कि यदि राशन दुकान से सिर्फ चॉवल मिलेगा तो वे अपनी जरूरत का गेहूं बाजार से कैसे खरीद पाएंगे क्योंकि बाजार में गेहूं काफी महंगा बिक रहा है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ३० मई से अधिसूचना जारी होते ही नामांकन फार्म प्राप्त करने और जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। वहीं पंच और सरपंच के लिए 5 6 पंचायतों के बीच कलस्टर जोन बनाया गया जहां नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है। नामांकन के पहले दिन नामांकन केन्द्रों में फार्म लेने व जमा करने वालों की न के बराबर उपस्थिति रही। ग्रामीण अंचलो में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद चुनावी माहौल गरमाने लगा है। इस संबंध में बालाघाट एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि नामांकन फार्म वितरण व जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और चुनाव को लेकर भी तैयारियां कर ली गई है। जनपद सदस्यों के नामांकन के लिए तहसीलदारों को आरोह अधिकारी नियुक्त किया गया है। कटंगी-तुमसर मुख्य सड़क मार्ग पर नांदी बस स्टेण्ड से मजह कुछ दूर रविवार-सोमवार की दरम्यिनी रात एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क से नीचे उतरकर मकान को टक्कर मार दी. इस हादमें में डंपर चालक गंभीर रुप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल कटंगी में भर्ती करवाया गया है. इस घटना में गमीनत की बात तो यह रही कि मकान में सो रहा एक शख्स डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. मिली जानकारी के अनुसार डंपर ने देवेन्द्र पाठक के घर को टक्कर मारी है. हादसा करीब 4 बजे के आस-पास हुआ है. बताया जा रहा है कि डंपर रेत लेने के लिए बोनकट्टा की तरफ जा रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को नींद की झपनी आने की वजह से यह हादसा हुआ है फिलहाल इस हादसे में मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पीड़ित परिवार ने वाहन मालिक एवं सरकार से मुआवजा प्रदान करने की मांग की है. ३० मई को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम डिप्टी कलेक्टर आयुषी जैन और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सबसे पहले सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर तहसीलदार सतीश कुमार चौधरी इन्द्रसेन तुमराली और रामबाबू देवांगन का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार परसवाड़ा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिश मसराम वारासिवनी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रविन्द्र ताथोड़ और लामता के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ वरूण सिंह परते का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। जनपद पंचायतों के सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत कटंगी बालाघाट खैरलांजी और किरनापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर २ २ हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिये गये।