क्षेत्रीय
12-Apr-2022

डिप्लोमा इंजीनियर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग एकर-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के द्विवार्षिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में धर्मपुर क्षेत्र विधायक विनोद चमोली मौजूद रहे साथ ही अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आने वाले 25 सालों में उत्तराखंड राज्य देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य में हो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिप्लोमा इंजीनियर की 19 सूत्रीय मांगों को लेकर अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन जल्द से जल्द समिति के गठन करने के निर्देश दिए भारतीय जनता पार्टी के 42 स्थापना दिवस के बाद से ही से पूरे उत्तराखंड में सेवा सप्ताह मना रही है इसी के क्रम में आज जखन क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा दिव्यांग जनों को चश्मे वैशाखी व्हीलचेयर ट्राई साइकिल आदि चीजों को क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों को प्रदान की गई सहकारिता विभाग में हुई भर्ती में गड़बड़ी के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सचिवालय के मुख्य गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया कि धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश अध्यक्ष करन महरा मौजूद रहे । स्कूल वाहन चालकों की समस्याओं के निवारण हेतु उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में वैन चालक गांधी पार्क में एकत्र हुए और कहा कि कोरना महामारी में चलते वर्ष 2019 20 वा 2020-21 जुलाई तक लगभग डेढ़ वर्ष तक सभी स्कूल व कॉलेज पूर्ण रूप से बन रहे जिस कारण स्कूल वैन भी नहीं चल पाई गाड़ी की इंश्योरेंस टैक्स, परमिट, फिटनेस कार लोन तथा मेंटेनेंस खर्चा पूर्व की भांति चल रहा है और लोन, जमा ना कर पाने पर पेनल्टी भी लग रही है जनपद पौड़ी जिले पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्यमन्त्री की घोषणा के तहत रांसी खेल मैदान में हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। और कहा कि खेल प्रतिभागियों के लिए हर तरह की व्यवस्था हो इसके लिए विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने इंडोर स्टेडियम में हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण भी किया जिला धिकारी ने रांसी खेल मैदान में मल्टीपरपज हॉल,टेबल टेनिस, फुटबॉल,कैंटीन आदि हेतु सुविधाओं का जायजा लेते हुए कार्यदाई संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम इकाई देहरादून को निर्देशित किया कि समस्त कार्यों को निर्धारित समय के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें। डोईवाला तहसील में तहसीलदार मोहम्मद शादाब की नियुक्ति होने पर क्षेत्र के लोगों के साथ अधिवक्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब जरूरी काम होंगे तो वही जरूरी प्रमाणपत्रों के बनने का काम भी तेज होगा। वही तहसीलदार ने कहा कि हम जीरो पेंडेंसी पर काम करेंगे,ओर जनता की समस्याओं के निस्तारण तय समय सीमा के भीतर करेंगे।


खबरें और भी हैं