क्षेत्रीय
विदिशा लोकसभा सांसद रमाकांत भार्गव इछावर पहुंचे जहां नगर इछावर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवीन आवासगृहों का निर्माण एवं इछावर नगर परिषद के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि आज इछावर में नगर परिषद के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया है,। हमारी सरकार लगातार विकास कर रही है और आगे भी करती रहेगी।कार्यक्रम में इछावर विधानसभा विधायक करणसिंह वर्मा, जिलाध्यक्षरवि मालवीय, कैलाश सुराना पप्पू नागर,चंद्रपाल दरबार सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।