सैकड़ो क्विंटल धान रखा खुले में २७ युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता आर्ट आँफ लिविंग संस्था द्वारा किया गया वृक्षारोपण बालाघाट। एक तरफ कई ऐसे गरीब हैं जिन्हें दो वक्त का भोजन नसीब नहीं हो पाता वहीं दूसरी ओर अनाज की बर्बादी कई सवाल खड़े करती है और यदि सरकार के नुमाइंदे ही अनाज की बर्बादी का कारण बन जाएं तो इससे बड़ी लापरवाही कोई नहीं हो सकती है। जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर स्थित लालबर्रा और वारासिवनी मार्ग पर स्थित ओपन केप में सैकड़ों क्विंटल धान यहां खुले में आज नहीं बल्कि पिछले दो सालों से रखी हुई है। शुरूआत में इसे तिरपाल आदि से ढककर रखा गया था लेकिन देखरेख नहीं होने से समय के साथ धान के बोरों में रखी अधिकांश तिरपाल ही अलग होती चली गई और इस बीच होने वाली बरसात से खुले में रखी सैकड़ों क्विंटल धान भी खराब होती चली गई। हाल ही में कुछ माह पहले से कैपो में रखी धान को सुरक्षित करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बालाघाट। निकाय चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रियता दिखाने के लिए कांग्रेस जिस ओर दमखम दिखा रही है ठिक उसी तरह काग्रेस पार्टी का एक अंग युथ कांग्रेस युवाओं को जोडऩे का काम कर रही है। इसी तरह युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तबरेज पटेल के नेतृत्व में रविवार को नैतरा, खुरसोड़ी सहित २७ युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। तथा उन्हें जिला कांग्रेस कार्यालय बालाघाट में कार्यकारी अध्यक्ष नितीन भोज की उपस्थिति में पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तथा उन्हें कांग्रेस की रिति व नीति के संबंध में जानकारी दी। इस संबंध में जिलाध्यक्ष तबरेज पटेल ने बताया कि युथ कांग्रेस के तहत २७ युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है और यह युवा अगामी विधानसभा चुनाव में सक्रियता दिखायेंगे। प्रक्रति संरक्षण का लिया गया संकल्प प्रकृति, एक मां की तरह बिना कुछ मांगे ही, हमारी सभी जरूरतों का पूरा ख्याल रखती है। एक तरीके से प्रकृति हमारी जीवनदायनी है, जो न सिर्फ हमें अपने आंचल में समेटकर , हमें भोजन, पानी , शुद्ध हवा, देती है , बल्कि मुफ्त में ढेर सारे संसाधन उपलब्ध करवाती है, मनुष्य का जीवन पूरी तरह प्रकृति पर निर्भर है। पर्यावरण असंतुलन आज विश्व की सबसे गंभीर समस्या है। पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन हम सभी की प्राथमिकता भी होनी चाहिये और कर्तव्य भी। हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण के प्रति अहम योगदान दे सकते हैं। आइये इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सब पर्यावरण के प्रहरी बन इसकी रक्षा करें बालाघाट। ५ जून को म.प्र. स्वतंत्र कंपनी, एन सी सी बालाघाट के अंतर्गत एम एल बी शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया, विद्यालय के लगभग ३५ कैडेटस ने आम, जामुन, अमरूद जैसे फलदार पौधों के साथ-साथ पीपल, नीम, बरगद जैसे पर्यावरण को साफ करने वाले पौधे भी रोपे तथा उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौक समीप डिवाईडर के पास बाईक सवार ४० व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट आने पर घटना स्थल में ही मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय जनों के द्वारा पुलिस को दी गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ए बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला राजपूत क्षत्रिय सभा के द्वारा स्थानीय गोंदिया रोड स्थित सिंधु भवन में रविवार को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती व सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के १० वीं व १२ वीं में उच्चतम अंक प्राप्त प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का स मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, खनिज संसाधन निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, पूर्व विधायक अशोकसिंह सरस्वार, नेहरू स्र्पोटिंग क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक, महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट अयोध्या राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. चंदन सिंह रोटेले उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर में राजपूत समाज युवा संगठन के द्वारा बाईक रैली व देर शाम भव्य सामाजिक रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी सं या में राजपूत समाज के युवा, महिला व पुरूष शामिल रहे। -----