भोपाल एक्सप्रेस 1.शिवराज कैबिनेट की बैठक मंगलवार को न्यू एनेक्सी भवन में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की । इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव आए । जिन्हें कैबिनेट में चर्चा के बाद मंजूरी दी गई कैबिनेट ने बड़ा निर्णय लेते हुए आवारा पशुओं को कांजी हाउस से छुड़ाने वाले जुर्माने की राशि को 5 हजार से घटाकर 1000 कर दिया है । इसके अलावा भी शिवराज कैबिनेट ने कई अहम निर्णय लिए । कैबिनेट के निर्णय की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विस्तार से दी । 2.पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा विधानसभा को लेकर की गई टिप्पणी पर सियासत गरमा गई है । उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई है और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कमलनाथ पर विधिवत कार्रवाई करने की मांग की है गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बयान में विधानसभा को लेकर बकवास शब्द का उपयोग किया था । उनके इस बयान पर विष्णु दत्त शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखकर उन पर कार्रवाई की मांग की है । 3.मध्यप्रदेश में नाम बदलने की सियासत लगातार जारी है हबीबगंज रेलवे स्टेशन और होशंगाबाद जिले का नाम बदलने के बाद अब सीहोर के नसरुल्लागंज का नाम बदलने की तैयारी है इसे लेकर शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है । नसरुल्लागंज का पुराना नाम भेरूंदा करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है । गौरतलब है कि इसके पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति और होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदा पुरम किया जा चुका है । 4.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल ही में हुई बैठक में उनसे उज्जैन आकर महाकाल कॉरिडोर विस्तारीकरण योजना के लोकार्पण का अनुरोध सीएम शिवराज ने किया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कॉरिडोर से संबंधित सभी कार्य मई माह तक पूर्ण कर लिये जायेंगे। उज्जैन में यह अवसर जन उत्सव की तरह होगा। घर-घर जयघोष होगा। स्थानीय नागरिक भी कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। मध्य प्रदेश में स्टार्टअप पॉलिसी बना ली है। इसके विधिवत शुभारंभ का कार्यक्रम इंदौर में प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। साथ ही संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि इंदौर में कार्यरत विभिन्न स्टार्टअप को जोड़कर कार्यक्रम को व्यापक पैमाने पर आयोजित किया जाए। इंजीनियरिंग महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी हिस्सेदारी के लिए प्रेरित किया जाए। मई में यह कार्यक्रम होगा। 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस, जिसमें पूरे दुनिया भर से एन.आर.आई आते हैं। सीएम शिवराज ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया है कि इस बार वह मध्यप्रदेश में किया जाये, उपयुक्त स्थान इंदौर है, जिसकी एयर कनेक्टिवी सबसे ज्यादा है, उसकी स्वीकृति भी पीएम से मिल चुकी है। 4-5-6 नवंबर को होने वाली इन्वेस्टर समिट अब 7 और 8 जनवरी को करेंगे और 9-10 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा। 5.मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा गेहूं उपार्जन का कार्य लगातार जारी है लेकिन गेहूं उपार्जन होने के कई दिनों बाद तक किसानों को उनकी उपज का पैसा नहीं मिल पा रहा है किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा गेहूं खरीदी की जा रही है लेकिन किसानों के खातों में एक महीने बीतने के बावजूद भी पैसे ट्रांसफर नहीं हुए हैं इतना ही नहीं किसानों से 50 किलो अनाज तुलाई का 5 रूपए वसूला जा रहा है । जो सरासर गलत है और किसान कांग्रेस इसके खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रही है ।