जबलपुर प्रशासन ने आज माढ़ाेताल तालाब और नारायणपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 एकड़ भू-माफियाओं से मुक्त कराया। माढ़ोताल में भू-माफिया प्रयागराज यूपी निवासी व्यक्ति का फर्जी मुख्तारनामा पेश कर 280 करोड़ रुपए कीमती तालाब की जमीन की प्लाटिंग करने में जुटा था। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ की पहल पर संयुक्त टीम एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया की अगुवाई में माढ़ोताल तालाब पर अतिक्रमण की कार्रवाई करने पहुंची। जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर चार नई फ्लाइट मांगी है। सांसद ने जबलपुर हवाई सेवा के विस्तारीकरण और यहां बढ़ रहे यात्रियों का हवाला देते हुए जयपुर, वाराणसी, कोलकाता व सूरत के लिए हवाई कनेक्टविटी पर जोर दिया। जबलपुर के नौद्रा ब्रिज इलाके में इलाके में एक घोड़ा अचानक तेज गति में आते हुए नाले में गिर गया। सजे धजे घोड़े के नाले में गिरने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ओमती आरक्षक नितेश कुमार शुक्ला और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से घोड़े को नाले से निकाला गया। जबलपुर में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में हुआ जिसमें जबलपुर जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी शामिल हुए वहीं इस बैठक में बालक बालिकाओं एवं धोखाधड़ी मारपीट जैसे मामलों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अधिकारियों को दिए गए। वही थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आगामी त्योहारों को लेकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम थाना क्षेत्रों में किए जाएं जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटित हो। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री को 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है| ईओडब्ल्यू ने यह कार्रवाई करकबेल जिला नरसिंहपुर में की है| ईओ डबल्यू की कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है| जबलपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र के चांदनी चौक खाई मोहल्ला निवासी मोहम्मद सलमान और उसके भाई के साथ क्षेत्र के बदमाश नईम बखरी और उसके साथियों के द्वारा पिछले दिनों मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। लेकिन हनुमान ताल पुलिस के द्वारा दोषियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जिस से परेशान होकर वह जबलपुर एसपी ऑफिस पहुंचे हैं वहीं जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पूरे मामले को सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन मोहम्मद सलमान को दिया है