क्षेत्रीय
03-Mar-2022

बालाघाट। पूर्व जिला पंचायत संदस्य डाली दमाहे पर २८ फरवरी के दिन निकाली गई शिव बारात के दौरान कुछ लोगो के द्वारा धारधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था । जहां से उसे गोंदिया रिफर किया गया था जिसके बाद 3 मार्च को उनका निधन हो गया है । बताया जा रहा है कि शिव बारात के समय हुए विवाद के चलते बब्बर सेना के अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य के साथ हिंदुवादी संगठन के पदाधिकारीयों के साथ विवाद हुआ था। और शंकरघाट के कार्यक्रम से वापस लौटने के बाद डाली दमाहे घर पर ही थे तभी रात्रि ११.३० बजे कुछ लोग वाहनों से पहुंचकर धारधार हथियार से वार कर दिया। बताया गया कि जिसके बाद गोंदिया हॉस्पिटल में भर्ती थे लेकिन 3 मार्च को उनकी मौत हो गई वहीं दूसरी ओर जिले के लोधी समाज ने कार्यवाही की मांग पूलिस प्रशासन से की है अब देखना होगा कि डाली दमाहे की मौत के बाद क्या पुलिस हमलावरों पर क्या कार्यवाही करती है।


खबरें और भी हैं