क्षेत्रीय
31-May-2021

कोरोनॉ संक्रमण की चैन को तोड़ने लगे लॉकडाउन का असर अब बेरोजगारी पर दिखाई दे रहा है। जहां बेरोजगारी ओर काम धंधे की तलाश में सीहोर जिले की बुदनी की ट्राइडेंट कंपनी में हो रही भर्ती में सैकड़ों की संख्या में युवा रोजगार की तलाश में पहुंचे युवा। हालांकि प्रबंधन द्वारा इन युवाओं को गेट के अंदर भी नही किया गया।लेकिन बेरोजगार होने की बजह से काम की तलाश में युवा अपने रोजगार के लिए भटकते जरूर दिए।


खबरें और भी हैं