BALAGHAT ब्राडगेज संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन आप पार्टी का चुनाव चिन्ह अंकित नहीं होने पर जताई नाराजगी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी ब्राडगेज संघर्ष समिति के द्वारा शनिवार को रेल समस्याओं को लेकर रेल महाप्रबंधक के नाम रेल्वे स्टेशन पहुंच स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में ब्राडगेज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूपसिंह बैस ने कहा कि यात्रियों के द्वारा समिति को सूचना दी गई थी कि रेल्वे स्टेशन में लगे वाटर कूलर बंद पड़े है जिससे आज हमने तय किया था कि वाटर कूलर प्रारंभ करने का ज्ञापन सौंपेगे लेकिन रेल्वे प्रबंधन ने आनन फानन में दो वाटर कूलर तो चालू कर दिया लेकिन एक वाटर कूलर अभी भी बंद है। उन्होंने कहा कि जिले के दानदाताओं ने अपने परिजन की स्मृति में वाटर कूलर लगवाया है जिससे आमजनों को शीतल पेयजल मिल सकें। लेकिन रेल्वे प्रबंधन द्वारा इनका मेंटनेस की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे यात्रियों को शीतल पेय की सुविधा नहीं मिल पा रही है उन्हांने मांग की है शीघ्र सभी वाटर कूलर प्रारंभ किया जाए। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय दलों की सूची में आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू दिया गया है। लेकिन नगरीय निकाय चुनाव में जो चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए जो सूची नामांकन केन्द्रों में चस्पा की गई है उसमें आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह ही नहीं दिया गया है जिससे पार्टी समर्थित प्रत्याशियों में भ्रम की स्थिति होने से आप पार्टी के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए शनिवार को निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर शीघ्र पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू अंकित करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि शाम तक चुनाव चिन्ह अंकित नहीं किया गया तो दूसरे ने दिन से धरना आंदोलन किया जाएगा। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के ४ नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, लांजी एवं कटंगी के निर्वाचन के लिए ११ जून को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया जो १८ जून तक चलेगा। प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच २० जून को की जायेगी। बालाघाट नपा के लिए नामांकन फार्म प्राप्त व जमा करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में अलग-अलग तीन कक्षों में सुविधा की गई है। नामांकन के पहले दिन करीब ७८ अ यर्थियों ने नाम निर्देशन फार्म प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा की हॉक फोर्स के जवानों से की चर्चा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बालाघाट जिले के मुक्की में पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हॉक फोर्स के जवानों से मुलाकात और चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कठिन परिस्थितियों में सेवाएं देने के लिए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने हॉक फोर्स के जवानों से उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली। शहर मुख्यलय के हनुमान चौक में सिक्ख समुदाय सहित अन्य युवाओं के द्वारा शनिवार को समाजसेवी व मशहूर गायक सुखबीर सिंह सिद्धू मुसे वाला के जन्मदिन पर व उन्हें श्रद्धाजंलि देने कच्ची लस्सी का वितरण किया गया। इस दौरान युवाओं ने बताया कि सिद्धू मुसे वाला की गति दिनों पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे मुसे पिण्ड के बहुत बड़े समाजसेवी थे उनकी हत्या से लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने शासन से मांग की है आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाए।