कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लम्बे समय चली जद्दोजहद के बाद आखिरकार राजधानी भोपाल में शिफ्ट हो गए। सोमवार को सिंधिया ने भोपाल के सरकारी बंगले में गृह प्रवेश कर लिया। बी-5, श्यामला हिल्स पर ढाई एकड़ में फैले बंगले के रिनोवेशन में 16 महीने लगे है । यह पहला सरकारी बंगला है, जिसका दरवाजा महलनुमा बनाया गया है। सिंधिया अपने निवास में हरे रंग के बड़े दरवाजे से प्रवेश करेंगे। इसके दोनों हिस्सों पर कोने वाली दीवार में राजघराने के ध्वज वाले सर्प निशान की आकृति बनाई गई है। प्रदेश में भोपाल में पहली बार सिंधिया सरकारी आवास में रहेंगे। सूत्रों की माने तो उन्हें एक राजनैतिक जानकर ने सलाह दी थी कि उन्हें अगर मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनना है तो भोपाल शिफ्ट हो जाए। सिंधिया ने अब पत्रकार की सलाह मान ली है। सोमवार को सिंधिया ने बेशक भोपाल के बंगले में गृह प्रवेश किया है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसे ज्योतिरादित्य सिंधिया का मप्र की राजनीति में प्रवेश मान रहे हैं। यानि अगले विधानसभा चुनाव में सिंधिया भाजपा का चेहरा हो सकते हैं!