क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में स्वच्छता अभियान की पोल खोलती तस्वीर सामने आयी है। इछावर नगर परिषद के स्वच्छता अधिकारी नगर को स्वच्छ बनाने का लाख दावा कर रहे हो लेकिन इछावर नगर की जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है। नगर के वार्ड क्रमांक 14 के सामुदायिक शौचालय के आसपास कचरे कुढ़े के ढेरों और वार्ड की नालियो मे जमा गंदगी के साथ ही समुदायिक शौचालय में शौच करने आने वाली महिलाएं को पानी अपने अपने घरो से लेकर आना पढ रहा है। यहाँ शौचालय मे केई वर्षों से पानी का इंंतजाम भी नही हैं। वही इछावर की मैन सडकों से लेकर गली मौहल्लो मे ईट गिट्टी घरो से निकलने वाला समान सडकों पर फैला पड़ा है। जिससे लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है।