क्षेत्रीय
इछावर तहसील में 2300 लोगों को आज कोविड-19 का टिका लगाया गया कुल 18 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया जिसमें इछावर अस्पताल को मिलाकर 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 11 अप स्वास्थ केंद्रों पर कोरना के टीके लगाए गए इछावर तहसील में कुल 16655 का 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को टीका लगाया जाना है उसके विरुद्ध अभी तक कुल 7385 लोगों को टीका लगाया जा चुका है लगभग 44% लोगों को टीका लग चुका है।