क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार जिला चिकित्सालय को नंबर वन बनाने की कवायद शुरू हो गई है पिछले करीब 1 माह से जिला प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिला चिकित्सालय के कायाकल्प किए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है ।मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा जिला चिकित्सालय का भ्रमण किया गया इस दौरान अस्पताल स्टाफ सहित रोगियों ने मिलने वाली सुविधाओं को लेकर कई समस्याएं बताईं गई । समस्याओं को लेकर विधायक द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली गई और योजनाबद्ध तरीके से जिला चिकित्सालय के लिए गंभीरता दिखाते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय के कायाकल्प और निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर 30 लाख रुपए की विधायक निधि स्वीकृत की गई।