क्षेत्रीय
17-Mar-2021

विकास के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार, सडक निर्माण में गुणवत्ता की कमी, दक्षिण बैहर क्षेत्र में निर्माणाधीन सडके खोने लगी अपना अस्तित्व मछली पालन टैंक बनाने मशीनरी काम का ग्रामीण मजदूरों ने किया विरोध जनगणना प्रपत्र में आदिवासी धर्म कॉलम शामिल करने मांग 1 बालाघाट। आवागमन की दृष्टी से नक्सल प्रभावित दक्षिण बैहर की अति महत्वपूर्ण निर्माणाधीन डाबरी-चौरिया, घोटी-लांजी सडक का निर्माण कार्य विवादो में घिरता जा रहा है। दरअसल, ठेकेदार को २८ फरवरी २०१८ का वर्कआर्डर जारी हुआ था, लेकिन तीन वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी आज तक उक्त सडक का निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पाया है। तो वही दूसरी ओर निर्माण कार्य भी मापदंडो के अनुरूप ना होकर गुणवत्ता विहिन हो रहा है, जहां परिणाम स्वरूप डामरीकृत सडक जगह जगह से उखडनी शुरू हो गई है। क्षेत्रीय लोग बताते है कि सडक के उपयोग में आने वाली रेत, मुरूम व मिट्टी शासकीय भूमि व नदी नालो से अवैध रूप से खुदाई कर निकाली जा रही है और सडक निर्माण कार्य के उपयोग में लाई जा रही है। 2 गांव-गांव से मजदूरों का पलायन रूके इसलिए सरकार ग्रामीण मजदूरों को काम देने के लिए मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में मजदूरों को काम देने काम कर रही है । इसी तरह हट्टा क्षेत्र मे कुछ दिनो पहले मनरेगा द्वारा कराये जा रहे मछली पालन टैंक निर्माण १४.१९ लाख रूपए की लागत से किया जा रहा है जिसमें मजदूरो की जगह जेसीबी का उपयोग पंचायत द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत मजदूरों को डर है कि वर्तमान में चल रही मशीनरी से फिर पंचायत द्वारा बनाये जा रहे टैंक निर्माण में मशीनों का उपयोग तो नहीं होगा जिसको लेकर मजदूरों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। जिसके चलते मत्स्य विभाग की उपसंचालक शशि प्रभा धुर्वे का कहना है कि विभागीय स्तर पर कराये जा रहे निर्माण कार्याे में मजदूरों को काम देना जरूरी नहीं है। उक्त टैंक निर्माण को मत्स्य विभाग द्वारा ठेका पद्धति से कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा मशीनरी से काम करवाया जा रहा है । 3 सर्व आदिवासी समाज संगठन के द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर में आंदोलन कर वर्ष २०२१ की जनगणना प्रपत्र में आदिवासी धर्म का कालम शामिल करने की मांग की गई। इस आंदोलन में जिले के सर्व आदिवासी समाज संगठन के पदाधिकारियों ने दिल्ली से वापस लौट बुधवार को पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम ने कहा कि १५ मार्च को राष्ट्रीय आदिवासी समन्वयक समिति द्वारा मांगों को लेकर जंतर-मंतर में धरना आंदोलन कर प्रधानमंत्री व मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। 4 पुलिस विभाग के द्वारा पुलिस स्टुडेंट कैडेट को बुधवार को भ्रमण कार्यक्रम के तहत डीआईजी कार्यालय, सीएसपी कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, कोतवाली थाना, महिला सेल का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों को पुलिस की कार्यशैली के बारे में बताया गया है।इस संबंध में पुलिस विभाग के खेल प्रशिक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से गत वर्ष से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसमें नगर के पांच स्कूलों के बच्चों को शामिल किया गया है। 5 जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहगांव खुर्द में १६ मार्च की मध्य रात्री एक मकान में अचानक आग लग गई। जहां आगजनी की इस घटना से पीडित परिवार को लाखो का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगजनी की यह घटना खोजनलाल पिता लक्ष्मण बिसेन के घर घटित हुई। जहां देर रात्री अज्ञात कारणो से आग लग गई। इस घटना में पीडित खोजनलाल व उसके भाई नेमाजी बिसेन के गृहस्थी की सामाग्री जलकर खांक हो गई। आगजनी की घटना महसूस होने पर पीडित परिवार व पडोसी जागे और आग बुझाने में जुट गये। 6 नगर परिषद् क्षेत्र कटंगी के अंतर्गत स्थापित आरा मशीन मोहन श्री सॉ मिल के संचालन हेतू संचालक राज किशोर गुप्ता के नाम पर अनुज्ञप्ति ३१ दिसंबर २०२० तक के लिये प्रदान की गई थी। किंतु संचालक राज किशोर गुप्ता की मृत्यु हो जाने के पश्चात आगामी अवधि के लिये आरा मील के संचालन हेतू नवीनीकरण नही हो पाया। जहां आगामी अवधि के लिये अनुज्ञप्ति नवीनीकरण, पूर्व संचालक की मृत्यु होने के कारण अनुज्ञप्ति पर नामान्तरण नही होने एवं आरा मशीन विवादित भुखंड पर संचालित होने के कारण संभव नही है। जहां इस आश्य की शिकायत मुख्य वनसंरक्षक वनवृत बालाघाट श्री सनोडिया को की गई थी। जहां शिकायत के तत्पश्चात उक्त आरा मशीन की जांच प्रभारी उडनदस्ता वनवृत बालाघाट के द्वारा कराई गई।


खबरें और भी हैं