क्षेत्रीय
31-May-2021

जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना महामारी ने पैर अपना पैर पसार लिया है वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश की गोहरगंज जेल ने इतिहास रच दिया है। जेलर आशीष मांझना की सजगता के चलते होशंगाबाद रेज में आने वाली सभी जेलों में गोरहगंज उप जेल एक मात्र ऐसी जेल है जिसमे एक भी कैदी कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है। जेल में वर्तमान में 61 कैदी है। जेलर आशीष मांझना ने कोरोना महामारी में सभी कैदियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा। कैदियों के लिए मास्क सेनिटाइजर की व्यवस्था के साथ ही समय समय पर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जेल 45 साल से ऊपर के सभी कैदियों को वैक्सीन भी लग चुका है। जेलर आशीष मांझना के प्रयासों से कोरोना की पहली ओर दूसरी दोनों लहरों में एक भी कैदी कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है। जेलर आशीष मांझना अपने उत्कृस्ट कार्यो के लिए जाने जाते है। इससे पहले भी आशीष मांझना ने प्रदेश की विभिन्न जेलों में रहते हुए कई उत्कृष्ट कार्य किये है। कोरोना से कैदियों के बचाव के लिए उनकी चारों ओर सराहना हो रहे है।


खबरें और भी हैं