क्षेत्रीय
इछावर ब्लॉक स्थित देवपुरा गांव के बाराखम्बा मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन भगवान पशुपतिनाथ की शिला पर इतना दूध चढ़ाया जाता है। हर साल दीपावली के दूसरे दिन पशुओं के अच्छे स्वास्थ की कामना के साथ यहां आसपास के गांवों से ही नहीं, दूसरे जिलों से भी लोग दूध चढ़ाने आते हैं। हजारों टन दूध चढ़ाया जाता है। किसान और आदिवासी अपने दुधारू पशुओं की अच्छी सेहत के लिए दूध पशुपतिनाथ की शिला पर चढ़ाते हैं। हालांकि इस बार कोरोना के चलते मेला लगना प्रतिबंध रहा। मेले में क्षेत्रीय विधायक सहित प्रशासन मौजूद रहा।