१.पुलिस लाईन के सामने कार में लगी आग २. डुप्लीकेट चाबी लगाकर लोडिंग वाहन चुरा ले गए बदमाश तीन गिरफ्तार ३. आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश शहर मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन के सामने एक कार में अचानक आग लग जाने से कार पीछे से जलकर खाक हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नगर पालिका के फायर बिग्रेड वाहन ने पहुंच आग बुझाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता कार बुरी तरह जल गई थी। आगजनी की घटना को देख मौके स्थल पर लोगों का हुजुम लग गया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी बाईक और कार में आग लगने की घटना हो चुकी है। आगजनी का कारण अज्ञात है। शहर मे दिनो दिन बढ़ रही चोरियों की वारदात ने जहां पुलिस को हैरान कर दी है ठिक उसी तरह पुलिस भी मेहनत कर चोरो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कर रही है। इसी तरह शहर मे डूप्लीेकेट चाबी से टू व्हीलर हो या फिर लौडि़ंग वाहन हो हर वाहनो पर चोर अपनी नजर बनाकर उसे चोरी कर रहे है। इसी तरह का एक जीता जागता मामला सामने आया है जहा गैरेज के सामने खड़े लोडिंग वाहन को चुरा ले गए। बदमाशों ने डुप्लीकेट चाबी की मदद से गाड़ी चोरी की। पुलिस ने गुरुवार को परसवाड़ा के दुगलई से तीन आरोपियों सुंदरलाल पिता धूरनलाल मोहारे राजकुमार पिता शिवराम मोहारे और राधेश्याम उर्फ परदेशी पिता मनोज लिल्हारे निवासी भटेरा को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य दो आरोपी फरार बताए गए हैं। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में आज ०२ जून को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिले के सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र के लायसेंसी शस्त्रों को शीघ्र थाने में जमा करायें। शस्त्रों के सभी लायसेंस चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक के लिए निलंबित कर दिये गये है। सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायें। समाज में अशांति फैलाने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। जिन लोगों से समाज की शांति भंग होने की आंशका हो उनके विरूद्ध धारा 107-16 की कार्यवाही करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में चुनाव स्टेंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए 11 जून को अधिसूचना जारी की जायेगी और इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू होगा जो 18 जून तक चलेगा। प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच २० जून को की जायेगी । चुनाव नहीं लडऩे वाले प्रत्याशी २२ जून को अपना नाम वापस ले सकेगें। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को २२ जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। निर्दलीय प्रत्याशियों को आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव चिन्हों में से आबंटित किये जायेंगें। पहले चरण में नगर पालिका परिष्द वारासिवनी में 6 जुलाई को और दूसरे चरण में नगर पालिका परिषद बालाघाट नगर परिषद कटंगी एवं लांजी में 13 जुलाई को मतदान होगा । पहले चरण के नगरीय निकायों की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी। नगरीय निकाय के चुनाव दलीय आधार पर होंगें। एकलव्य मार्शल आर्टस एन्ड फिटनेस एकेडमी के डायरेक्टर प्रवीण नन्हेट ने बताया कि भोपाल में मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा 3 से 5 जून तक आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में बालाघाट जिले से 46 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें 32 खिलाड़ी एकलव्य मार्शल आट्र्स एन्ड फिटनेस एकेडमी से भाग लेंगे। एकेडमी से 15 महिला एवं 17 पुरुष खिलाडिय़ों का दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुये। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट मनोज कुमार तिवारी की अदालत में पाक्सो एक्ट के मामले में एक आरोपी को तीन वर्ष की सजा सुनाई गई। अभियोजन के अनुसार हट्टा थाना अंतर्गत एक नाबालिक ने 23 सितबर 2020 को थाना में शिकायत दी थी कि वह रात में करीब 8 30 बजे गांव से ही जन्मदिन पार्टी से अपने भाई के साथ वापस घर लौट रही थी तभी आरोपी ने रास्ते में रोककर गाली देकर मारपीट कर हाथ पकड़कर बुरी नियत से खींचतान किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय में प्रकरण के विरारण के बाद आरोपी को दोषी पाते हुए उक्त सजा सुनाई गई।