अनलॉक की पक्रिया के बाद लगाए गए लेफ्ट-राइट के प्रतिबंधों को भी आज समाप्त कर दिया गया। जबलपुर कलेक्टर द्वारा जारी किया गया नया आदेश आज से लागू हो गया। जिसमें कुछ प्रतिबंधों के साथ छूट दी गईं है। बाजार में आज से खुल तो गये पर ग्राहकी का अभाव रहा। गौरतलब है कि शिवराज सिंह द्वारा क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद जबलपुर प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है। आज से लेफ्ट-राइट की बजाय शाम 7 बजे तक पूरा बाजार खुला। होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात 9 बजे तक खोले गये। । शादियों में अब वर-वधु 20-20 की संख्या में शामिल हो सकेंगे। विवाह में शामिल होने वाले वर-वधु के लोगों के नाम आयोजन से दो दिन पूर्व कार्यक्रम स्थल के साथ एसडीएम को देना होगा। वीकेंड पर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक एक दिन का लॉकडाउन अभी जारी रहेगा। जबलपुर की गोरखपुर थाना पुलिस ने बीते 24 घंटों में 4 बदमाशों से 2 कट्टे, एक पिस्टल और एक तलवार जब्त की। पुलिस के अनुसार ये सभी आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार लेकर घूम रहे थे। जानकारी के मुताबिक हाऊबाग स्टेशन के पास कपिल विश्वकर्मा कमर में दो पिस्टल रखकर घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कपिल को हिरासत में ले लिया वहीं एमजीएम स्कूल के पास अर्जुन तिवारी नामक युवक कट्टा लेकर घूमते हुए पकड़ा गया। वहीं गुप्तेश्वर मंदिर के पास भूपेंद्र नामक युवक तलवार लेकर घूमते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने तीनों बदमाशों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जबलपुर की हनुमानताल पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने दबिश देते हुए 63 लीटर शराब के साथ आरोपी को दबोच लिया है सीएसपी हनुमान ताल अखिलेश गौर ने बताया कि। पुलिस को खबर मिली कि सुबह तड़के साढ़े चार बजे भोलानगर की पहाड़ी पर अवैध शराब की खेप उतरने वाली है।चौकन्नी पुलिस टीम ने वक़्त पर वहां पहुंचते हुए छापा मारा। पुलिस ने वहां आरोपी वीरेंद्र रजक को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास 63 लीटर कच्ची शराब पकड़ी।इसके अलावा पुलिस ने 80 लीटर लाहन गैस,और भठ्ठी भी बरामद की है। बाइट अखिलेश गौर सीएसपी जबलपुर के थाना गोराबाजार अंतर्गत सिद्धनगर में हुई अंधी हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया है। आरोपियों से वारदात में उपयोग किए गए चाकू के अलावा मोटरसाइकिल एवं मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए हैं। गौरतलब है कि गोरा बाजारथाना इलाके के अंतर्गत सिद्ध नगर के रहने वाले दुर्गा प्रसाद बैगा की तीन बदमाशों ने बीती 10 जून की रात चाकू घोंप कर बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि घटना के बाद इलाके के आदतन अपराधी भूपेंद्र यादव और उसके दो साथियों को वहां से निकलते हुए देखा था। जब भूपेंद्र यादव को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए दुर्गा प्रसाद की हत्या करने की बात कबूल की। कोरोना काल में नर्सेस ने एक अवतार के रूप में मरीजों की सेवा की, अपने घरों से दूर रहीं। अपने छोटे बच्चों को छोड़ा, अपने कर्तव्य से विमुख नहीं हुईं। उनकी इस कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए शासन को उनकी माँगों पर विचार कर निराकरण करना चाहिए, उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। विरोध सप्ताह के दौरान सांकेतिक प्रदर्शन के बाद आज से नर्सेस धरने पर बैंठी। माँगों को लेकर सरकार ने बातचीत नहीं की तो मंगलवार से दो-दो घंटे काम भी बंद रखेंगी। यह बातें नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पत्रकार वार्ता के दौरान नर्सेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सदस्यों ने कहीं। गोरखपुर थाना अंतर्गत आज छोटी लाइन फाटक के पास एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में युवक के शव में किसी प्रकार के निशान नहीं पाए गए है। सरकारी और निजी स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं परंतु अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने स्कूल खोलने से साफ इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि स्कूल नहीं खोले जाएंगे। अब अभिभावक, बच्चे और शिक्षक इस बात को लेकर परेशान है कि 15 जून स्कूल खुलेंगे की नहीं। बच्चों को स्कूलों में किस तरह से प्रवेश मिलेगा क्या होगा, और क्या नहीं इस को लेकर असमंजस बना हुआ है। इधर स्कूल शिक्षा विभाग कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बंद स्कूल खोलने जा रहा है। विश्व रक्तदान दिवस पर डॉक्टरों ने अनुपम उदाहरण पेश करते हुए आईएमए हॉल में शिविर लगाकर रक्तदान किया। जिसमें दर्जनों चिकित्सकों ने हिस्सा लिया और आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए उनका आव्हान किया। गौरतलब है कि मानव शरीर को सुचारू रूप से चलने के लिए खून की बड़ी जरूरत होती है। अगर शरीर इसकी आपूर्ति बंद कर दे तो यह व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकती है या अगर किसी व्यक्ति को खून की जरूरत है और उसे समय पर न मिले, तो भी इसकी वजह से जान जा सकती है। इसीलिए लोगों से ब्लड डोनेट यानी रक्तदान करने की अपील की जाती है, क्योंकि स्वस्थ लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढ़ाने के लिए किया जाता है, ताकि उनकी जान बचाई जा सके।रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया में जरूरत के मुताबिक खून उपलब्ध करवाना है। थाना शहपुरा अंंतर्गत आज सुबह खनिज विभाग ने छापा मारकर अवैध रेत भर रहे चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टे्रक्टर-ट्राली जब्त की गई। जानकारी अनुसार सुवह मुखबिर से सूचना मिली कि मालकछार रोड शीतलपुर घाट तरफ से एक बिना नम्बर का सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर ट्राली में चोरी की रेत भरकर ले जायी जा रही है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, मालकछार रोड पर सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर आता दिखा, जिसकी ट्राली में रेत भरी हुयी थी। जिसे रोककर पूछताछ की गई। चालक सुरेन्द्र झारिया उम्र 28 वर्ष निवासी भिटौनी शहपुरा से रेत के परिवहन के संबंध में दस्तावेज पूछने पर रायल्टी नहीं होना बताया, आरोपी ट्रेक्टर चालक द्वारा अवेैध रूप से रेत का परिवहन करना पाया जाने पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।