क्षेत्रीय
05-Jan-2021

कोरोना का संक्रमण खत्म हुआ नही , उससे पहले ही राजस्थान के झालावाड़ में बर्ड फ्लू से मृत कौओं को देखा गया, वहां की सरकार ने जिन क्षेत्रों में मृत कौओं मिले उस क्षेत्र को सील भी किया था। अब मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा तहसील में भी 2 दिनों से मृत कौओं को देखा जा रहा है। शनिवार को अस्पताल के पास ओर भोपाल नाका स्थित दरगाह के पास लंगापुरा आदी क्षेत्रो में देखे गथे था और आज कन्नौद रोड पुष्प स्कूल ओर अस्पताल के पीछे देखा गया। इस संबंध में आष्टा अनुविभागीय अधिकारी विजय मंडलोई को अवगत कराया गया तो उन्होंने वेटनरी डॉक्टर माहेश्वरी से मृत कौओं को सैम्पल के लिए लेकर जांच की बात कही।


खबरें और भी हैं