क्षेत्रीय
24-Mar-2022

Jabalpur में BJP नेता की धमकी जमीनी विवाद को लेकर मझौली थाना क्षेत्र में भाजपा नेता की गुंडागर्दी सामने आई है भाजपा नेता मुकेश साहू ने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर जमीनी विवाद के चलते अपने छोटे भाई अनिल साहू और बहू से मारपीट कर दी, मुकेश ने दुकान में घुसकर अनिल और बहू के साथ जमकर मारपीट की इस दौरान दुकान का सामान तहस नहस हो गया। इसके बाद मुकेश जमीन के कागजात और दुकान में रखे ढाई लाख रु लेकर मौके से धमकी देते हुए चला गया, पूरा घटना क्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। शहर के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बच्चा वार्ड में 27 मार्च को नि:शुल्क एचएलए कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप  रविवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें थैलेसीमिया और सिकिलसेल से पीडि़तों व्यक्तियों को लाभ मिलेगा । कैंप यूएसए के डॉ प्रकाश सतवानी , इन्दौर की डॉ प्रीति मालपानी और डॉ मानिका लाजरस , मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के दिशा वेलफेयर समिति, थैलेसीमिया जनजागरण समिति और सभी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ज्वाइन डायरेक्टर डॉ संजय मिश्रा, डॉ शरद जैन के मार्गदर्शन में कैंप में आने वाले लोगो को लाभ मिलेगा । घर में घुसकर एक परिवार पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी भाईयों पर पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई की है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेतन पर कलेक्टर इलैया राजा टी. ने एनएसए के तहत वारंट जारी किया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि किसानी मोहल्ला बरेला निवासी सोनू यादव एवं उसके भाई मोनू यादव ने 15 मार्च को साथियों के साथ हथियारों से लैश होकर बरेला निवासी नरेश गुप्ता मोहन गुप्ता,वैभव गुप्ता, शिवम गुप्ता, मनोरमा गुप्ता पर हमला कर प्राणघातक किया था। दोनों भाई अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं,जो लगातार अपराध किए जा रहे थे। जबलपुर के पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा गढ़ा थाना परिसर में निर्मित बालमित्र कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जन साहस संस्था के बच्चो के द्वारा बालिकाओं मे जागरूकता बढाये जाने के लिये नुक्कड नाटक प्रस्तुति दी गई।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि बाल मित्र कक्ष स्थापित करने का उद्देश्य हिंसा/प्रताडना से ग्रसित महिला एवं बच्चो को सहज और भयमुक्त वातावरण उपलब्घ कराना है जिससे वह निर्भीक होकर अपनी समस्या बता सके,


खबरें और भी हैं