क्षेत्रीय
16-Mar-2021

रतलाम मंगलवार वन विभाग के डिप्टी रेंज को लोकायुक्त की टीम उज्जैन ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा आवेदक सुलेमान खान निवासी शेरानी पूरा रतलाम द्वारा 13 मार्च को लोकायुक्त की टीम को शिकायत की गई थी कि वन विभाग का डिप्टी रेंज तनवीर खान उससे लकड़ी पर परिवहन करने के एवज में ₹120000 की रिश्वत मांग रहा है उसने कॉल रिकॉर्डिंग व अन्य सबूत भी टीम को दी है टीम के कहने पर ₹70000 की पहली खेप खान को दे दी गई दूसरी किस्त के ₹50000 तन्वी ने मांगे तो मंगलवार को टीम ने उसे जाने के लिए कहा था वह 25 ₹25000 की दो किस्तों देने की बात अधिकारी से कहीं वह अधिकारी को पहली किस्त ₹25000 की किस्त लेकर मंगलवार दोपहर कार्यालय पहुंचा जिन पर टीम ने केमिकल लगाया था इस दौरान लोकायुक्त एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश में ट्रेड दल गठित किया गया निरीक्षक राजेंद्र वर्मा आरक्षक संजय पटेल सुनील प्रसाद नीरज राठौर आदि ने घेराबंदी की इस बीच आवेदक सुलेमान खान सांगोद रोड स्थित वन विभाग कार्यालय में रिश्वत के रुपए देने पहुंचा रुपए देते ही उसने टीम को इशारा किया जिन्होंने उसे रंगे हाथों धर दबोचा इस कार्य में उसका साथी चौकीदार आशीष घर वाला भी आरोपी बना है फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है


खबरें और भी हैं