क्षेत्रीय
07-Jun-2021

हमेशा से सुर्खियों में रहने बाली पुलिस इन दिनों चर्चाओं में बनी है,खाखी पर दाग तो लगते देखे है पर उसी खाकी में कुछ अफसर ऐसे होते है जो चर्चाओं में बन जाते है ऐसा ही इन दिनों अहमदपुर में देखने को मिला, अहमदपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर सहित पुलिस स्टाफ का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मन किया गया वही ग्रामीणों ओर व्यापारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन में पुलिस ने कोरोना योद्धा के रूप में क्षेत्र में अपनी वेहतरीन सेवा ओर कोरोना संक्रमण में नागरिको को जागरूक करने के साथ ही कोरोना से वचने ओर वेहतर सेवा देने के प्रयास किये जिसके चलते अहमदपुर, बाजार में ग्रामीणों ओर व्यापारियों, ने कोरोना योद्धा का हार फूल पकड़ी बांधकर सम्मान किया इस मौके पर , कैलाश कुशबाह शंकरपुरा मुस्तक खान, हाजी इरशाद , राधेशयम शर्मा, पत्रकार लाभमल गुप्ता, सहित ग्रामीण ओर व्यापारी उपस्थित रहे


खबरें और भी हैं