क्षेत्रीय
कालाबाजारी कर रही 4 दुकानें सील कोरोना संक्रमण कर्फ्यू के चलते आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा कुछ दुकानदारों को होम डिलीवरी के लिए पास जारी किए गए लेकिन इन दुकानदारों के द्वारा एमआरपी रेट से अधिक सामान बेचने तथा होम डिलीवरी के स्थान पर दुकान से सामान बेचने को लेकर एसडीएम बुरहानपुर के द्वारा कालाबाजारी और पास नियमों का उल्लंघन किए जाने के एवज़ कार्यवाही करते हुए चार दुकानों को सील किया गया 1बाइट काशीराम बडोले एसडीएम बुरहानपुर 2 मंजू डाबर नायब तहसीलदार बुरहानपुर अकील आजाद बुरहानपुर