1 कन्हान पुल में कूदा युवक गोताखोरों की टीम कर रही तलाश 2 निगम में किसकी बनेगी सरकार हर जगह हो रहा बेसब्री से इंतजार 3 दीवार गिरने से किसान के बालक की मौत दो अन्य बच्चों को उपचार के जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती 4 बुधवारी बाजार में बड़ा हादसा टला दुकानों का जर्जर छज्जा गिरा 2 लोग हुए घायल 5 जीएसटी के विरोध में गांधी गंज के व्यापारियों ने बंद किया बाजार अनाज पर जीएसटी लगाए जाने से नाराजगी 1 सौंसर रामाकोना कन्हान पुलिया के तेज बहाव पानी में शनिवार के दिन एक 21 वर्षीय युवा ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से छलांग लगा दी। इसकी सूचना सौसर पुलिस को मिलते ही पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पर युवक की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सौसर के रोहना निवासी अभिषेक गोडबोले पिता कृष्णा गोडबोले ने सौंसर रामाकोना कन्हान पुलिया में शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब अचानक आकर छलांग लगा दी। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के चलते अभिषेक के द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास से नदी में छलांग लगाई गई थी। फिलहाल युवक की तलाश गोताखोरों द्वारा जारी थी। 2 नगर पालिक निगम के चुनाव संपन्न होने के बाद 17 जुलाई यानी कि रविवार के दिन स्थानीय पीजी कॉलेज में मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। जहां पर मतगणना दल के द्वारा ईवीएम मशीन से काउंटिंग की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा खासी व्यवस्थाएं की गई है। मतगणना से पहले शनिवार के दिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 3 उमरेठ के पास मुजावर माल में दीवार गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उमरेठ के पास मुजावर माल निवासी छोटे लाल धुर्वे अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा था। इस दौरान हल्की रिमझिम बारिश में खेत में बने मकान में उनके बच्चे खेल रहे थे। जहां पर अचानक घर की दीवार गिर गई। इस हादसे में उनके पुत्र अर्जुन की अस्पताल लाने में मौत हो गई। जबकि अंजलि और नेहा दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है 4 बुधवारी बाजार में शनिवार के दिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल बीच बाजार में पांच दुकानों का छज्जा अचानक से गिर गया। जिसकी चपेट में आने से दुकान में काम करने वाला एक कर्मचारी और अन्य ग्राहक घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि तत्कालीन नगर पालिका परिषद के द्वारा बुधवारी बाजार में काम्प्लेक्स बनाकर इन्हें बेच दिया गया था। तब से आज तक नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के द्वारा इसका कोई मेंटेनेंस नहीं किया गया है। यही वजह है कि बीच बाजार में छज्जा गिरने से 2 लोग घायल हो गए। यदि त्यौहार के समय में इस तरह के हादसे होते तो कई लोगों की जान और माल की हानि हो सकती थी। अभी भी क्षेत्र के कई कांपलेक्स और जर्जर घर किसी बड़े हादसे को न्योता देने का इंतजार कर रहे हैं।यदि समय रहते नगर पालिक निगम के द्वारा इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 5 केंद्र सरकार के द्वारा खाद्य सामग्री दाल तेल गेहूं चावल सहित अन्य अनाजों में भी जीएसटी लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। जिसके विरोध में शनिवार को गांधी गंज के व्यापारियों के द्वारा अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर जीएसटी को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। बीते दिनों व्यापारी मंडल के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। अखिल भारतीय उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के बैनर तले पूरे मध्यप्रदेश में शनिवार को गल्ला व्यापारियों के द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर जीएसटी बढ़ाए जाने के विरोध में नाराजगी जाहिर की गई। नगर पालिक निगम चुनाव के परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को की जाएगी। इसके लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को मतगणना कार्य में लगने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पीजी कॉलेज में आयोजित मतगणना के संबंध में किस तरह से काम करना है। ईवीएम मशीन के रखरखाव और काउंटिंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 94वे स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को कृषि अनुसंधान केंद्र चंदनगांव में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि अनुसंधान केंद्र के सदस्य और पदाधिकारियों के द्वारा कृषि अनुसंधान पर अपने विचार व्यक्त किए गए। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में युवा महापंचायत का आयोजन महाविद्यालय जिला एवम राज्य स्तर पर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शनिवार को गर्ल्स कॉलेज में युवा महापंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था प्राचार्य डॉ कामना वर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विनोद तिवारी डॉ अजरा एजाज डॉ पम्मी चावला डॉ संजय मुंजे सहित समस्त कॉलेज स्टाफ मौजूद था। युवा महापंचायत में युवाओं के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए गए। आदिवासियों को वन भूमि से बेदखल किए जाने की शिकायत को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार को सत्कार तिराहे पर शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है। वर्षों से उनके कब्जे में जो वन भूमि है उनसे आदिवासियों को बेदखल किया जा रहा है। 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक जिनके दूसरे डोज के 6 माह पूर्ण हो चुके हैं उन्हें बूस्टर डोज केंद्र सरकार के द्वारा फ्री लगाया जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय एमएलबी स्कूल में बूस्टर डोज लगाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने पहुंचकर बूस्टर डोज लगवाए। डेनियल सन डिग्री कॉलेज में युवा पंचायत में सहभागी होने वाले प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग कर चयनित किया गया। सर्वप्रथम प्रतिभागियों का पंजीयन कर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर स्मृति हाबिल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मेजर आर के श्रीवास्तव स्क्रीनिंग समिति के वरिष्ठ सदस्य क्रीड़ा अधिकारी शरद स्टीफन बीना सेन प्रोफेसर गणेश सोनी प्रोफेसर महेश घायवट शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के डॉक्टर नवीन चौरसिया तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग से कुमारी समीक्षा प्रेरणा पाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रवींद्र नाफड़े ने किया। पीजी कॉलेज मतगणना स्थल में रविवार को नगर पालिक निगम चुनाव की मतगणना होगी। मतगणना स्थल का कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। नगर पालिक निगम चुनाव 6 जुलाई को संपन्न होने के बाद 17 जुलाई को इसका परिणाम आ रहा है। इसे लेकर अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के पार्षद पद प्रत्याशी और महापौर पद प्रत्याशी की धड़कनें तेज हो गई है। लगभग 7 साल बाद छिंदवाड़ा की जनता के द्वारा शहर की सरकार किसे बनाया जाएगा। इस बात का फैसला ईवीएम मशीन में कैद किया गया है। रविवार दोपहर 12 बजे तक छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम का ताज किसके सर पर होगा यह तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। गौरतलब है कि इस बार नगर पालिक निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के साथ ही कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी पार्टी से बगावत करके किस्मत अजमाई है। अब देखना है कि 17 जुलाई को खुल रही ईवीएम मशीन किसके सिर की ताजपोशी करती है। छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम में 48 वार्ड है। जहां पर भाजपा कांग्रेस सहित कुछ वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है। जिनका फैसला रविवार दोपहर तक हो जाएगा। इसे लेकर अब पार्षद पद प्रत्याशियों सहित राजनीतिक संगठनों की भी धड़कन तेज हो गई है। जबकि अमरवाड़ा नगर पालिका पार्षद पद के प्रत्याशियों के नतीजे भी 17 जुलाई को ही आ रहे हैं।