क्षेत्रीय
पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर हमला हुआ है । दोनों नेताओं के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान चलते हुए काफिले पर पत्थर मारे गए । हमला इतना जोरदार था कि पत्थर गाड़ियों के शिशौ को तोड़ते हुए अंदर तक जा पहुंचे । जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए इसे कायराना हरकत बताया है और बयान देते हुए कहा कि यह पत्थर उनके ताबूत में आखिरी कील साबित होंगे ।