क्षेत्रीय
बाबा महाकाल को न लगे गर्मी, किया यह इंतजाम गर्मी धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही है. उज्जैन में बाबा महाकाल को गर्मी न लगे इसलिए मंदिर में विशेष इंतजाम कर दिये गए हैं. बाबा के ऊपर अब ठंडे जल की धारा प्रवाहित की जा रही हैं. जल धारा के अलावा मिट्टी की 11 मटकियों से भी जलधाराएं प्रवाहित की जाएंगी। इन मटकियों पर गंगा, यमुना, गोदावरी सहित अन्य नदियों के नाम लिखे जाते हैं । वैशाख कृष्ण प्रतिपदा से यह मटकियां लगाई जाती हैं जो ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा तक करीब दो माह बंधी रहेंगी । मान्यता है कि भगवान महाकाल इससे तृप्त होकर राष्ट्र और प्रजा के कल्याण के लिए सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं। ब्यूरो रिपोर्ट उज्जैन