बालाघाट के राकेश सुराणा ने सपरिवार शनिवार को जैन भगवती दीक्षा को अंगीकार किया। उन्होंने रविवार को जयपुर में महेंद्र सागर जी मासा आदि संतों की निश्रा में दीक्षा समारोह हुआ। महाकौशल क्षेत्र में यह पहली मौका है जि पूरे परिवार ने एक साथ सांसारिक जीवन को त्यागकर दीक्षा ली है। राकेश सुराणा ने पत्नी लीना व ११ वर्षीय पुत्र अमय के साथ दीक्षा ली। प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी राकेश ने करीब ११ करोड़ का कारोबार एवं संपत्ति दान कर जैन मुनि बने। लीना सुराना अमेरिका में पढ़ी हुई हैं। बालाघाट में बहुत बड़ा स्कूल चलती थी। इस परिवार ने मिसाल कायम कर भगवान महावीर के जिनशासन में स्वयं को समर्पित कर दिया। दिनों दिन बढ़ती महंगाई के बाद सरकार ने काफी लंबे समय बाद पेट्रोलियम पदार्थ में लोगों को थोड़ी राहत दी है। पेट्रोल के दाम करीब ९.५० रूपये व डीजल के दाम में करीब ७ रूपये की कमी की है। लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही वृद्धि से अन्य वस्तुओं के दामों में भी भाड़ा अधिक लगने से वृद्धि हुई है। महंगाई की मार से परेशान जनता का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थ के साथ आवश्यक दैनिक उपभोग की वस्तुओं के भी दामों में कमी किया जाना चाहिए जिससे आमजनों को भी महंगाई से राहत मिल सकें। शहर के गोंदिया रोड पर द रॉयल कैफे फैमिली रेस्टारेंट का शुभारंभ २० मई को किया गया। शुभारंभ के अवसर पर राज चौके, नितिन साकुरे, अभिषेक साकुरे मौजुद रहे। पहले आओ और स्वादिष्ट भोजन खाओ की तर्ज पर बालाघाट शहर में द रॉयल कैफे फैमिली रेस्टारेंट का संचालन कार्य शुरू किया गया है जिसमें वेज और नॉनवेज सहित अन्य प्रकार के भोजन शामिल है बताया गया कि शहर मुख्यालय में इस रेस्टारेंट के खुलने से आमजनों को आराम से बैठकर भोजन कर सकते है। कटंगी थाना अन्तर्गत शहरी से सटी ग्राम पंचायत चिचगांव में एक 4 साल की अबोध बच्ची के साथ 15 वर्षीय नाबालिक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.आपको बता दें कि शनिवार की देर शाम पीड़ित बच्ची के परिजनों ने कटंगी थाने पहुचकर नाबालिक के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस ने जांच कार्रवाई के बाद आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबृद्ध कर लिया है बालाघाट। गढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कुकर्रा के समीप शनिवार को बाईक सवार दो युवक पेड़ से टकरा जाने के कारण एक की मौत घटना स्थल पर हो गई वही दूसरी ओर स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ी से बैहर ले जाते समय रास्ते में हो गई। गढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे बदाहल व्यवस्था और मरीजो का उपचार नही होने के कारण क्षेत्र के लोगो के मन मे रोष प्याप्त होने के कारण रविवार को चक्काजाम कर अनुविभागीय बैहर को ज्ञापन सौपा गया। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के बाद आईटीबीपी अर्थात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में भर्ती के लिये जबलपुर में हो रही शारीरिक परीक्षा के तहत ५ किमी की दौड़ में युवक प्रभुदयाल लिल्हारे अस्वस्थ्य हो गया और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके शव को लेकर चक्काजाम कर बालाघाट से मडला मार्ग को बाधित कर दिया है ।