क्षेत्रीय
18-Jun-2021

2 संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आज शहर में झ्ंाडा सत्याग्रह यात्रा का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि आजादी के संग्राम के समय झंडासत्याग्रह की शुरूआत जबलपुर से ही हुई थी। शहर में आज झंडा यात्रा निकाली गई। मुख्य आयोजन टाउन हाल में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित किया गया। आयोजन के सूत्रधार केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल रहे। 3 विकलांग सर्टिफिकेट बनाने पांच हजार की रिश्वत मांगने के आरोपों में घिरे आरएमओ डॉक्टर संजय जैन को सीएमएचओ ने 17 जून को हटा दिया। उनके खिलाफ एक जांच कमेटी गठित की गई है। तब तक के लिए डॉक्टर पंकज ग्रोवर को प्रभार सौंपा गया है। कलेक्टर के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। आरएमओ पर कोविड महामारी के दौरान भी कई तरह की अनियमितता के आरोप लगे थे। 4 सेना के लिए हथियार बनाने वाली जबलपुर की चारों आयुध कंपनियों को अब चार कंपनियां चलाएंगी। अभी तक इन कंपनियों का संचालक रक्षा मंत्रालय के अधीन आयुध निर्माणी बोर्ड करता था। रक्षा मंत्रालय ने देश की 41 आयुध निर्माणियों को सात भागों में विभक्त कर निगम में तब्दील करने का फैसला लिया है। रक्षा मंत्रालय के इस निर्णय से कर्मचारी संगठनों में आक्रोश है और उन्होंने क्रमिक भूख हड़ताल का निर्णय लिया है। 5 हाई कोर्ट की कार्रवाई तक मीडिया पहुंच की मांग मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली । प्रशासनिक न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस वीरेंदर सिंह की युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा कि हाईकोर्ट प्रशासन ने 'आपको वह देने का फैसला किया है जो आप चाहते थे।' कोर्ट ने अपना सुरक्षित फैसला सुनाते हुए याचिका स्वीकृत कर कहा, हाईकोर्ट की ई-कमेटी ने अपनी वेबसाइट पर वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित की जाने वाली सुनवाई के लाइव वेब लिंक प्रदान करने का निर्णय लिया है। 6 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर की आयोजित की गई ओपन बुक परीक्षा की कापियों के संग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। कॉलेजों से बारी-बारी से कापियां जमा हो रही है। फिलहाल डाक से मिलने वाली कापियों के जमा होने का इंतजार किया जा रहा है। संग्रहण केंद्रों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कापियों को संग्रहित करना शुरू कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों को निर्देशित किया है कि संबंधित छात्रों से संपर्क कर निर्धारित की गई तिथि पर अनिवार्य रूप से उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने के लिए कहें। 7 जबलपुर की सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाईटे रात के अलावा दिन में भी सूरज को रोशनी दिखा रही है। जबलपुर शहर में रात के वक्त कभी बिजली गुल होने की खबरे आ रही है अचानक रात में बिजली गुल होने से आम उपभोक्ता भी परेशान हो रहा है लेकिन दिन में इस तरह सड़कों की स्ट्रीट लाईटों का दिनभर चालू रहने का कारण भी बिजली विभाग नही दे पा रहा है। आम जनता स्ट्रीट लाईटों के दिन में लगातार जलने को लेकर भी चिंतित है। बाइट-महमूद आम नागरिक बाइट-सज्जाद आम नागरिक 8 जबलपुर में बिल्डरों द्वारा वादा करने के बाद अपने ग्राहकों से धोखाधड़ी अब आम बात हो चली है। ऐसे ही एक बिल्डर देवगुरु द्वारा वादाखिलाफी का एक मामला सामने आया है। बिल्डर ने ग्राहकों को प्लॉट बेचे और उनसे बिजली,सड़क,और पेड़ लगाने जैसे कई वादे किए।लम्बा वक़्त बिता लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ । इधर ग्राहकों ने धनवंतरी नगर स्थित बिल्डर के कार्यालय पहुंचकर आफिस स्टाफ द्वारा की गई बातचीत का वीडियो जारी किया है। ग्राहकों का कहना है कि वीडियो में बिल्डर की कथनी और करनी का अंतर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।इधर ग्राहकों ने गढ़ा थाने में शिकायत कर पुलिस ने कार्यवाही की मांग की है। बाइट आकाश कुमार 9 उत्कृष्ठ भारत ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर प्रदीप कुमार को नियुक्त किया है। वे अब जिले ओर पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार करेंगे। उनकी नियुक्ति की जानकारी एक पत्रकार वार्ता में दी गई। नियुक्ति पत्र में यह कहा गया है कि आपके कार्यों को ध्यान में रख से अच्छे कार्य की उम्मीद है। 10 मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटिया मोहल्ला में एक शराब तस्कर द्वारा घर के आंगन में देसी मदिरा सजा कर रखा हुआ था। जिससे वह पन्नी में भरकर कहीं ले जाने की फि राक में था। इसी दौरान मुखबिर से इस मामले की पुलिस को भनक लगी तो वह मौके पर पहुंची। जिसे देखते ही शराब तस्कर ने मौके से भागने का प्रयास किया जिसे बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। जिसके पास से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई एवं मौके पर महुआ लहान नष्ट किया गया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे सलाखों के पीछे कर दिया। उक्त कार्रवाई एसआई रामसनेही पटेल प्रधान आरक्षक प्रदीप गौतम आरक्षक रामानंद तिवारी द्वारा की गई। 11 ओमती थाना अंतर्गत आज सुबह एक अजीबो-गरीब मामला उस वक्त सामने आया जब एक एम्बुलेंस में मरीज की जगह पुलिस को चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। लेकिन अभी तक फरार आरोपियोंं के गिरेबां तक पुलिस नहीं पहुंच सकी हैं।


खबरें और भी हैं