शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर खंडेलवाल फैक्ट्री के पास स्थित गणेश कॉलोनी में रहने वाले एक आरएमपी डॉक्टर के यहां पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसमें लाखों रुपए की डकैती इस वारदात में की गई है। इस वारदात के बाद शहर में सनसनी का माहौल है। शिवपुरी शहर में इस डकैती की वारदात के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की है पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि डॉक्टर मेवाराम शर्मा उर्फ संजय शर्मा पुत्र आशाराम शर्मा उम्र 35 साल निवासी गणेश कॉलोनी अपने घर पर सो रहे थे। रात चार बजे के लगभग चार हथियारबंद बदमाश छत के रास्ते सब्बल से किबाड की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। घर में सो रहे पति पत्नी पर हथियार लगाकर लगभग 10 लाख की डकैती को अंजाम दिया हैं।