1 छिंदवाड़ा प्रशासन द्वारा दावा किया जाता रहा है कि उनके द्वारा भूमाफियाओं और अवैध कालोलाइजरों पर लगाम लगाया गया है। जबकि जिला मुख्यालय में ही ऐसा विशाल बोर्ड लगा हुआ था जो कानूनों की धज्जियां उड़ाने का संकेतक दिखाई दिया। सरकार उनकी, प्रशासन उनका इसके बावजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को अपने बयान में ऐसे बोर्ड के बारे में बताना पड़ा जो मप्र छत्तीसगढ़ की विवादित भूमि को खरीदने का दावा करता था। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद प्रशासन स्िरक्रय हुआ और परासिया रोड परतला, संजू के ढाबा के पास लगे हुए उस बोर्ड को हटाया गया। और उक्त कार्यालय के दस्तावेजों की जांच भी की गई। 2 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि वे संगठन को और मजबूती प्रदान करने छिंदवाड़ा आए है, साथ ही कोंग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि कोंग्रेस पार्टी, सिर्फ गांधी जी के सरनेम का उपयोग करती है, पर गांधी जी की सिद्धान्तों पर अमल नही करती है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल के समय सिचाई कॉप्लेक्स में संबंधित कंपनी को 500 करोड़ के एडवांस पेमेंट पर जल्द ही एफआईआर दर्ज करवाई जायगी । इसके साथ ही श्री शर्मा ने कहा कि साइन बोर्ड में जो घोटाला हुआ है उसकी जांच करवाई जा रही है और गड़बड़ी मिलने पर दोषियों को बख्शा नही जायगा। निगम चुनाव को लेकर श्री शर्मा ने कहा की पार्टी जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट देगी। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी लोकेंद्र परासर ,जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ,संदीप सिंह चैहान एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 3 डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों का अनोखा विरोध करते हुए विधायक निलेश उईके द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण के लिए बैल जोड़ी के रेंगी नामक साधन का इस्तेमाल किया है उन्होंने एक व्यक्ति को सवार होकर ले जाने वाली इस रेंगी से क्षेत्र के कई किलोमीटर तक भ्रमण कर क्षेत्र में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। गृह ग्राम बोमलिया से हीरावाड़ी तक कई किलोमीटर का रास्ता रेंगी मैं बैलों को जोतकर पूरा किया । 4 रविवार को रामाकोना की कन्हान नदी में बहे युवक के शव को सौसर प्रशासन को मदत करते हुए गोताखोर विकास शर्मा, शाकिर अली, रानू भाई आसिफ खान ने खोज कर बाहर निकाल लिया। करीब 8 घन्टे तक चले सर्च अभियान के बाद गोताखोरों को सफलता मिल सकी। सौसर का होटल कारोबारी युवक 40 वर्षीय प्रकाश खण्डारे अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर गया था जहां नहाते नहाते गहरे पानी के चला गया। जहा से उसके साथी दोस्त भी नही बचा सके थे। 5 कोरोना वैक्सीनेशन के अगले चरण में सोमवार से बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जाने लगी है। इसी क्रम में सरकार द्वारा निर्धारित मामूली भुगतान करके आनंद हास्पिटल में भी कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन लगाई गई। इस संबंध में रत्नेश रघुवंशी ने बताया कि 64 बुजुर्गों सहित करीब 87 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। बताया गया है कि 45 साल से ६० साल तक की उम्र के 23 लोगों के वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान उन्हे आधे घंटे के आब्जरवेशन कक्ष में भी अस्पताल प्रबंधन ने रोका। 6 सुरक्षा की गारंटी नही होगी तो बिजलीं कर्मचारी बिलो की वसूली नही करेंगे। मप्र यूनाइटेड फोरम की जिला इकाई ने आज कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर बताया कि 1 मार्च से विधुत अधिकारी कर्मचारी कुर्की की कार्यवाही नही करेगा। अक्सर ही विधुत अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना होने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नही की जाती इसलिए विधुत अधिकारी कर्मचारी 6 मार्च को सम्पूर्ण प्रदेश में कार्य का बहिष्कार करेगा। ज्ञात हो कि पिपरिया डिवीजन में बकायादार किसानों के द्वारा महिला कार्यपालन यंत्री के ऊपर किए गए जानलेवा हमले के विरोध में यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर इंजीनियर्स के द्वारा प्रदेश में राजस्व वसूली के दौरान सुरक्षा की मांग की है। 7 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना का जन स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता थीम पर आधारित जारी विशेष शिविर का गोद ग्राम रोहना में सोमवार को समापन हुआ। शिविर के संचालन में वरिष्ठ स्वयंसेवक कुणाल खारकर, सत्यम टीटवारे ,गुंजन येलगुरे ,मनीष चैहान गौरव ढाकने, महेश भक्ते, मयूर कामठे, शीतल भास्कौरे नेे सहयोग किया। 8 रामाकोना में सुभाष चंद्र बोस जयंती को संकल्प दिवस के रूप में ब्लॉक स्तर पर मनाते हुये ब्लॉक स्तर गठित की गई युवा किसान संघर्ष समिति का अध्यक्ष चंद्रशेखर गुर्वे को बनाया गया।ब्लॉक स्तर पर बनी इस समिति का कार्य सामाजिक क्षेत्र में युवाओं, किसानों, वंचितो, असहाय लोगो को मदत करना तथा आम जनमानस के हितों के लिए आगे आकर कार्य करना होंगा। 9 युवा नेता योगेंद्र राणा द्वारा बस स्टैंड चैराहे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के विष्णु दत्त शर्मा का भव्य स्वागत किया गया जिसमे हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ ने स्वागत व अभिनंदन किया । इस दौरान जिला अध्यक्ष विवेक साहू सहित कई भाजपा के वरिष्ठ नेता गण उपस्थित थे। 10 होटल द करन में आयोजित विद्वत जन सम्मेलन में शामिल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जहां जिले के विद्यानों, साहित्यकारों का स्वागत किया वहीं कई विद्वानों के द्वारा साल एवं बुके के माध्यम से उनका भी स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होने अपने वक्तव्य में स्थानीय स्तर पर विकास के लिए नगरीय निकायों की भूमिका का भी उल्लेख किया। 11 एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा समरसता भोज में बूथ प्रभारी महिला अध्यक्ष के घर भोजन किया उंन्होने बताया कि वे हर जगह बूथ प्रभारियों के घर ही भोजन करते ह और संगठन के सुदृढ़ीकरण के लिए चर्चा करते हैं। 12 मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता परीक्षण एवं संचार इंजी.राजेश श्रीवास्तव ने विगत दिवस 132 के व्ही उपकेंद्र खापास्वामी और 132 के व्ही उपकेंद्र चैरई का औचक निरीक्षण कियाद्य उन्होंने इन उपकेंद्रों से निकलने वाले 33 के व्ही फीडरो के लोड पैटर्न की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि इन फीडरो पर कम से कम समय का व्यवधान हो। उन्होंने अधिकारियों से डिस्काम के साथ समन्वय बना कर रखने के निर्देश ताकि विषम परिस्थिति में जल्द से जल्द विघुत सप्लाई रिस्टोर की जा सके.