क्षेत्रीय
09-Apr-2021

1 कोरोना का संक्रमण की भयावहता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है आज शुक्रवार को बीते साल का भी रिकार्ड टूटते जा रहे आई आज कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 108 तक पहुच गया है जिसके बाद 653 सक्रिय कोरोना संक्रमित आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं,सूत्रों की माने तो आज भी कोरोनॉ गाइडलाइन के अंतर्गत लगभग 3 दर्जन से अधिक लोगो अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन दर्ज आकडो में सिर्फ 1 ही मौतें बढाई गईं।वही 39 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। 2 एक ओर कोरोना महामारी में लोग अपने परिजनों को खो दे रहे है,वही दूसरी ओर उनके परिजनो को उनके अंतिम दर्शन और उनकी अंत्येष्टि में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पूरा मामला ये है कि बीती रात गुरुवार को जिनकी मौत हुई थी उनके परिजन जब सुबह से उनके अंतिम दर्शन और अंत्येष्टि के लिये इंतजार करते रहे परन्तु 11 बजे तक उन्हें इसके लिये इंतजार करना पड़ा साथ ही लोगो ने आरोप भी लगाए की उनके परिजनों के शव के साथ दुर्व्यवहार किया गया परिजनों का गुस्सा फूट गया और मामला गाली गलौच से मार पीट तक कि स्तिथि में पहुँच गया पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा परिजनों और स्टाफ को समझाइश दी गई। 3 सांसद नकुल नाथ ने आज शुक्रवार को अपने दिल्ली स्तिथ निवास पर कोरोना वेक्सीन का प्रथम डोज लगवाया और साथ ही अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु वेक्सिनेशन ही कारगर उपाय है ये पूरी तरह सुरक्षित है और सभी से अपील की है कि वे भी जल्द ही कोरोना का टीका लगवाए। 4 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ के सार्थक प्रयासों से गुरैया रोड स्तिथ रानी कोठी लॉन को 65 बेड के कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है जिसे आवश्यक्ता पड़ने पर आगे 100 बेड तक किया जा सकता है। जिसमें अत्याधुनिक संसाधनों और अनुभवी चिकित्सकों वाले इस सेंटर में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के साथ साथ सामान्य मरीजों का भी उपचार हो सकेगा। इतना ही नहीं सेंटर में आईसीयू के अलावा वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जिससे कोरोना पीड़ितों को दूसरे राज्य एवं शहर की ओर न दौड़ना पड़े और उन्हें जिला मुख्यालय पर ही सर्व सुविधा युक्त कोविड सेंटर मिल जाए। 5 शहर के वार्ड नं.25 सोनपुर रोड पर एक लकड़ी के टाल में आज तड़के 5 बजे के आसपास भीषण आग लग जाने से लाखो का नुकसान हो गया वही रहवासी क्षेत्र होने के चलते स्थानीय लोग भी भयभीत है उक्त लकड़ी के टाल में पहले भी आगजनी की घटना घट चुकी है आज सुबह लगी देर शाम 6रूबजे तक नही बुझ पाई है जबकि नगर निगम सहीत आसपास के निकाय से भी फायर ब्रिगेट बुलाकर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया है किंतु आग का तांडव देर शाम तक चलता रहा। 6 लॉक डाउन के आज पहले दिन शहर में आज सन्नाटा रहा बाजारो की सड़कें दिन भर सुनसान रही वही अति आवश्यक कार्य वाले लोगो की आवाजाही चालू रही।बात दे कि कोरोना के बढ़ते ग्राफ एवम लगातार हो रही मौतों के कारण छिन्दवाड़ा में 7 दिनों का लोवक डाउन लगाया गया है, आज पहले दिन पुलिस अमला भी शहर में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करते दिखाई दी। डीएसपी यातायात द्वारा फव्वारा चैक के पास एवं ईएलसी व्हॉक पर पुलिस बल के साथ सघन जांच की गई साथ ही बेवजहा घ रहे लोगो को घर पर ही रहने की समझाइश दी एवं आम जनता से अपील की गई की सभी लोग मास्क लगाएं , अपने हाथों को सेनीटाइज करते रहे साथ ही लॉक डाउन की गाइडलाइन का पालन करे 7 दमुआ कन्टेमेन्ट क्षेत्र में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका विभाग सतत भ्रमण कर आसपास के लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही हैद्यआज शुक्रवार को जुन्नारदेव एसडीएम मधुन्तराव धुर्वे, नगर निरीक्षक धर्मेंद्र कुशराम, सीएमओ डीपी खांडेकर क्षेत्र का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे द्यदमुआ के वार्ड क्रमांक 13 में कंटेनमेंट क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा खण्डाइत पटवारी ललित युनाती के साथ जाकर आसपास के घरवालों को घर में ही रहने के निर्देश दिया द्य 8 जुन्नारदेव में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सात दिवसीय टोटल लॉकडाउन लगाया है द्य शासकीय डॉक्टर रविंद्र बाथम एवं प्राइवेट डॉक्टर चतुर्वेदी ने आम जनता को कोरोना महामारी से बचने के लिए फेस मास्क फिजिकल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया गया द्य बुखार आने पर तत्काल शासकीय सामुदायिक केंद जुन्नारदेव में चेपअप कराने की सलाह दीद्य 9 आज मोहगांव हवेली थाने प्रभारी को नरसिंघानंद सरस्वती की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि मुस्लिम समाज धर्मावलंबियों ने मिलकर लखनऊ उत्तर प्रदेश के नरसिंघानंद सरस्वती के धर्म गुरु मोहम्मद साहब के बारे में अभद्र टिप्पणी करने से समुदाय को ठेस पहुची है ,जिससे मुस्लिम समाज द्वारा विरोध प्रदर्शित कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।जंहा नावेद खान वहीद खान इसाक मंसूरी वाहिद कुरैशी मुनाव्वर खान हसीब खान आसिफ खान मौलाना जफर अली आदि उपस्थित रहे। 10 लोधी खेड़ा में धीरे धीरे कोरोना महामारी पैर पसारने लगी है सूत्रों की माने तो लोधीखेड़ा बाजार चैक स्थित व्यापारी कोविड संक्रमित था परंतु स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना नही दी गई ,इस दौरान होम क्वॉरेंटाइन रहते मौत हो। प्रशासन को सूचना मिलते ही लोधी खेड़ा सीएमओ वैभव देशमुख व लोधी खेड़ा पुलिस प्रशासन एवं कर्मचारियों ने पहुंचकर संक्रमित के मकान आसपास के आसपास के एरिया को सेनीटाइज कर एरिए को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया। 11 जिले में कोरोना चरम सीमा में है जहां रोज कई लोग कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं तो कई गुना संक्रमित इलाज के दौरान दम तोड़ रहे हैं।इसको देखते हुए आज नगर पालिक निगम नगर पालिका परिषद नगर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों ने अपने मेडिकल इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस एवं कार्य के दौरान कोरोना संक्रमित होते हैं तो उनके इलाज की उच्च चिकित्सा सुविधा कराए जाने हेतु एवं अन्य मांगों को रखते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 12 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री छिंदवाड़ा की बेटी अनुसुईया उइके दीदी के जन्म उत्सव के अवसर पर हम फाउंडेशन भारत द्वारा कन्या परिषद मे जिसमे 300 बेड का कोविड केयर सेंटर मरीजों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाया जा रहा है हम फाऊंडेशन भारत द्वारा कोरोना से पीड़ित मरीजो के लिये 200 बाल्टी 200 मग 200 जग प्रदान किए गए इस सेवा कार्य में हम फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर नायाब तहसीलदार दीपक डकाते नायाब तहसीलदार संजय हम फाउंडेशन विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष हिमाचल ठाकुर जिला सचिव मनीष बत्रा एवं अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 13 शिवसेना नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शेखर तिजारे द्वारा कोरोना के गंभीर मरीजो आकस्मिक ऑक्सीजन पूर्ति के लिए दो ऑक्सीजन मशीन स्वयं के व्यय से खरीदकर जरूरतमंद को दे रहे है। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा कि जा रही हैं।श्री तिजारे ने बताया कि दो मशीने मेरे घर पर उपलब्ध है यदि किसी को असमय सांस लेने में तकलीफ हो तो मेरे इस नंबर 9165843727 पर कभी काल करके सेवाएं ले सकते है।


खबरें और भी हैं