1 आज दोपहर सत्यम शिवम कॉलोनी क के पास खड़ी बसों में अज्ञात कारणों से अचानक आग लगी गई,जिससे 2 बसे पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गई ,जानकारी के अनुसार एसएमटी ट्रेवल्स की बसे लॉक डाउन के कारण घर के सामने पार्किंग में खड़ी थी.. जिसमे अचानक अज्ञात कारणों से उनमें आग लग गई , जिसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई.. जिससे दमकल वहां आने से आग पर काबू पा लिया गया था .. हालांकि इसमें कोई जन हानि नही हुई लेकिन बसों के पूरी तरह जल जाने से आर्थिक नुकसान हुआ है। 2 कोरोना का संक्रमण से हो रही मौतों का सिलसिला भी धीरे धीरे कम होता दिखाई पड़ रहा है, साथ ही राहत भरी खबर ये है कि नए संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे आता जा रहा है और उपचार उपरांत ठीक हुए मरीज़ों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है आज भी कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत 9 मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार किया गया 3 कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह के आदेशानुसार निगम राजस्व अमले ने गांधी गंज, मेन हॉस्पिटल के सामने ,इतवारी बुधवारी गल्ला बजार की दुकानों पर आपदा प्रबंधन नियमों का उल्लघंन करने पर कार्रवाई की और दुकानों से जुर्माना वसूल किया । इसके साथ ही बिना मास्क के घूम रहे 102 लोगो पर भी जुर्माना लगाया गया । शुक्रवार को हुई इस कार्यवाही में 12700 रुपए वसूल किये गए। इसके साथ ही दुकानदारो को नियम पालन करने की समझाईश दी गई। इस कार्यवाही में मौके पर राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी अमित सारवान, धर्मेन्द्र माहोरे , शेखर पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक और दुर्गेश रघुवंशी और पुलिसकर्मी शामिल रहे। 4 पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस भवन में उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.. साथ ही उनके किए हुए कार्य एवं कार्यकाल को याद किया. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू यादव सहित कोंग्रेस कार्यकर्ता द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके साथ कोंग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अस्पताल में फल वितरण किया गया। 5 पांढुर्ना विधायक नीलेश उईके ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे और कांग्रेसी नेताओं की उपस्तिथि में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार विधायक निधि से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर दो एंबुलेंस गाड़िया गरीबो एवं ज़रूरतमंदो की सुविधा के लिए कलेक्टर सौरभ सुमन को प्रदान की... कोरोना महामारी में आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इसके लिए जिले के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ निरंतर प्रयासरत है ,और उनके द्वारा स्वास्थ सुविधा में आवश्यक सामग्री की निरंतर पूर्ति की जा रही है। 6 महिला एवं बाल विकास परियोजना जुन्नारदेव क्रमांक 1 के आंगनवाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता और सुपरवाइजर दल ने बघौलीढाना, बिजनाढाना और सांगाखेड़ा में गर्भवतीधात्री के लिए टेक होम राशन और बच्चों के लिए तुरंत खाने योग्य अर्थात आरटीई की किट घर-घर पहुंचकर प्रदान की गई है। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले ने बताया कि आंगनवाडी वर्करो के द्वारा विभाग के निर्देशानुसार यह 15-15 दिन के किट का वितरण लगातार किया जा रहा है। 7 जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, नगर पालिका अधिकारी सत्येंद्र सलवार के निर्देशन में किल कोरोना सहायता केंद्र क्रमांक 4, वार्ड क्रमांक 12, के मंगल भवन में वार्ड संकट प्रबंधन समूह, वार्ड क्राइसिस ग्रुप की बैठक, वार्ड क्रमांक 11, 12 एवं 16 की बैठक आयोजित की गई | जिसमें तीनों पार्षद सरिता शशिकांत मालवीय एवं बरखा रानी सुधीर लदरे, उर्मिला अम्रवंशी, डॉ इंद्रजीत नागदेव सदस्य करण नीरजभमरकर ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर लदरे, सदस्य सुनील मथनकर कृष्णा यदुवंशी, नोडल अधिकारी एल पी सक्सेना और तीनों वाडो के वार्ड सुपरवाइजर विशाल पुरवइया उपस्तिथ रहे. 8 भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी जुन्नारदेव ने उन्हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सर्वप्रथम स्व. राजीव के चित्र का पूजन कर माल्यार्पण किया गया एवं मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्व. राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने कहा कि वे आधुनिक विचारों के जनक थे |उन्होंने ही 21 वी सदी में सूचना क्रांति की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर 20 वी सदी में ही सूचना क्रांति की नींव रख दी थी। श्रधांजलि सभा मे विधायक सुनील उइके के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश साहू, सुधीर लदरे, अरुण साहू, अरुणेश जयसवाल, जीतेन्द्र अग्रवाल, नवीद सिद्दीकी, अंकित राय, अजय साहू, विवेक शर्मा सहित कांग्रेस कार्य़कर्ता उपस्थित रहे। 9 कोविड-19 संक्रमित होकर निधन होने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई | दिवंगत स्वास्थ्य कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण रखा गया | इसके साथ ही स्टाफ नर्स शासकीय स्वास्थ्य केंद्र भतोड़िया स्वर्गीय प्रभा शुक्ला एवं मँडराह एएनएम शासकीय स्वास्थ्य केंद्र बरेलीपार की स्वर्गीय शकुन के आकस्मिक निधन पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई | इस कार्यक्रम में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ आर आर रंजन, सीएमओ आरबीएसके डॉ राजकुमार झरबड़े, लक्ष्मण उइके, एसटीएस विनीत सोनी प्रकाश चंदेलकर, फार्मासिस्ट प्रमिला वर्मा , स्टाफ नर्स हेमलता शर्मा सहित समस्त स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 10 एकदम मदद का ग्रुप द्वारा छिंदवाड़ा जिले के ज़रूरतमंद परिवारो को राशन किट उपलब्ध करवाई गई । ग्रुप के सदस्य आपसी सहयोग से राशि जुटा कर लोगो की सहायता कर रहे है । इस किट में राशन की सभी जरूरत की चीजें उपलब्ध है .. जो रोज़मर्रा के लिए उपयोगी है । ग्रुप का संचालन दिव्या तिवारी कर रही है .. जिसमें उनका साथ साध्वी उषा शर्मा , किरण चौधरी ,पूजा कुशवाहा आदि दे रही है.. इसके साथ ही अंजलि त्रिपाठी विदेश में रहते हुए ग्रुप में सहयोग कर रही है, अभी तक बीते 5 दिनों में 100 से ज़्यादा ज़रूरतमंदों की सहायता प्रदान की गई है।