क्षेत्रीय
12-May-2022

सोशल मीडिया व्हाट्सएप "जय माता दी" नामक ग्रुप पर विशेष जाति समुदाय के धर्मगुरु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर सांप्रदायिकता भड़काने और शांति भंग करने के आरोप में भादवि की धाराओ के तहत भाजपा किसान मोर्चा लालबर्रा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र परिहार पर मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को शासकीय जानकारी प्रदान करने हेतु बनाए गए जय माता दी ग्रुप में ११ मई को प्रातः 8 : 47 बजे भाजपा किसान मोर्चा लालबर्रा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र परिहार द्वारा विशेष जाति समुदाय के धर्मगुरु और उनकी पुत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर सार्वजनिक वायरल किया गया, जिससे विशेष जाति समुदाय की भावना आहत हुई, और भी एकजुटता का परिचय देते हुए संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई हेतु पुलिस थाना लालबर्रा में एकत्रित हुए। मौके की नजाकत को देखते हुए थाना प्रभारी अमित भावसार द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया, गुरूवार को बालाघाट में दोपहर ३ बजे अचानक मौसम ने करवट ले लिया और तेज आंधी-तुफान आने की वजह से सड़को पर जमी धुल एक गुब्बारा बनकर उडऩे लगी इस आंधी-तुफान में शहर के चौक चौराहे में लगे होर्डिग फ्लेक्स गिर गये। इस तेज भीषण गर्मी में अचानक मौसम में परिवर्तन हो जाने से एक ओर बारिश होने की संभावना बनी रहती है तो दूसरी ओर बिमारी का डर बना रहता है क्योंकि इस गर्मी की वजह से हाल ही में उल्टी दस्त डायरिया जैसी बिमारीयों ने बड़े और बच्चो को घेर लिया है। वहीं जिला चिकित्सालय में आये दिन मौसमी बिमारीयों से ग्रसित मरीजों को पहुंचते हुए देखा जा रहा है। बालाघाट के ह्रदयतल में स्थित बेशकीमती शासकीय देवी तालाब और उपनगरी बूढी में स्थित मेहरा तालाब को अतिक्रमण और प्रदुषण से मुक्त कर उनके मूल स्वरूप में स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में लम्बी न्यायालयीन लड़ाई , बालाघाट शहर के स्थानीय जागरूक नागरिकों ने लड़ी और अंत में विभिन्न न्यायालयों के साथ एनजीटी ने भी आदेश जारी करते हुए कलेक्टर बालाघाट के साथ साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी , नगरपालिका परिषद बालाघाट को निर्देश किया कि शासकीय देवी तालाब एवं मेहरा तालाब को अतिक्रमण और प्रदुषण से मुक्त कर उनके मूल स्वरूप में स्थापित करे लेकिन इन तालाबों में बालाघाट शहर के धन्ना सेठो और सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों का अतिक्रमण है, जिनके सामने जिला प्रशासन और नगरपालिका परिषद बालाघाट खुद को बौना महसूस कर रही है और ऐसे अतिक्रमण को हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है जिससे आहात होकर याचिकाकर्ताओं को पुनः एनजीटी के शरण में जाना पड़ा है ऐसी परिस्थितियों में एनजीटी को भी कड़ा कदम उठाना पड़ा और स्वयं के आदेशों की अवमानना के मामले अब अपने आदेशों के क्रियान्वयन के लिए जिला न्यायाधीश जिला न्यायालय बालाघाट को अवमानना प्रकरण स्थानांतरित किया है कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने १२ मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सर्व शिक्षा अभियान के सभी बीआरसीए खाद्य विभाग , स्वास्थ्य विभाग , वन जनजातीय विकास , जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी , तहसीलदार , कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी भी शामिल हुए। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये। एल.०१ स्तर के अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त होने वाली शिकायतों को अटेंड करें और उनका संतुष्टी के साथ निराकरण करायें। जिन एल.०१ स्तर के अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त होने वाली शिकायतों को अटेंड नहीं किया जा रहा है और जिनकी लापरवाही के कारण शिकायत एल.०२ या एल.०३ स्तर के अधिकारी के पास जा रही है, ऐसे एल.०१ अधिकारी का वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में हर माह संतुष्टि प्रतिशत के साथ जिलों की ग्रेडिंग की जाती है। इस ग्रेडिंग में जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण जिले की खराब ग्रेडिंग आयेगी उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने महिला एवं बाल विकास परियोजना बैहर के तत्कालीन परियोजना दक्षदेव शर्मा द्वारा पीओएल में डीजल का निर्धारित सीमा से अधिक उपयोग करने के कारण उनसे 02 लाख 21 हजार 624 रुपये की वसूली करने के आदेश दिये है। इस राशि की वसूली दक्षदेव शर्मा के माह मार्च.2022 के वेतन से प्रारंभ कर वसूली पूर्ण होने तक की जायेगी। दक्षदेव शर्मा द्वारा पीओएल में निर्धारित सीमा से डीजल का अधिक व्यय किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस शिकायत की जांच के लिए अधिकारियों का दल गठित किया था। जांच दल ने वर्ष 2018 से 2021 तक के कार्यालयीन दस्तावेजों एवं देयकों की जांच की और पाया कि दक्षदेव शर्मा द्वारा माह अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक 1490 लीटर डीजल पीओएल की निर्धारित सीमा से अधिक उपभोग किया है। परियोजना अधिकारी द्वारा दक्षदेव शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। बालाघाट विकासखंड के ग्राम नैतरा के ग्रामीणों ने रहवासी क्षेत्र में राईस मिल खोले जाने की अनुमति नहीं देने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि नैतरा के रहवासी क्षेत्र में राईस मिल खोला जा रहा है जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को मिल से निकलने वाली डस्ट से बीमारी होने की संभावना रहेगी। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है राईस मिल खोले जाने की अनुमति नहीं दी जाए। मप्र कोटवार संगठन द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विगत तीन दिवस से अनिश्चितक़ालीन हड़ताल जारी है,यह हड़ताल संगठन द्वारा अपनी मांगो को लेकर की जा रही है, जिसमें मुख्य माँगे हैं की मप्र के समस्त कोटवार जो बहुत लम्बे समय से शासन को अपनी सेवा दे रहा है कोटवार को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए अन्यथा कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। मालगुज़ारों के समय कोटवार को जो शासन से भूमि प्रदान की गई थी उस भूमि का भूमि स्वामी हक़ दिया जाए। आज लालबर्रा मुख्यलय में तहसील प्रांगण में हड़ताल कर रहे कोटवारों के बीच वैनगंगा मज़दूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन ने पहुँचकर आंदोलनरत कोटवारों से चर्चा की, उनकी माँगो को सुना, इसी सम्बंध में कोटवार संघठन ने अपनी माँगो का ज्ञापन भी विशाल बिसेन को प्रेषित किया है।


खबरें और भी हैं