क्षेत्रीय
15-Dec-2020

नर्मदा स्नान के त्योहार पर दूर दराज से आने बाले स्नान करने आने बाले लोग नर्मदा किनारे बड़ी मात्रा में गंदगी किनारे फेंक जाते हैं। स्नान पर्व पर एक ओर लोग स्नान करने आते हैं तो वही लोग यहां हवन पूजन और भूत प्रेत का उतारा भी नर्मदा में करते हैं। जिससे वह सारा कचरा नर्मदा किनारे ही फेंक दिया जाता है। जिससे आम लोगों को परेशानी होती हैं। तो स्थानीय भी परेशान हैं। मौके पर पहुंची मीडिया द्वारा नगरीय प्रशाशन को अवगत कराए जाने पर नगर परिषद कर्मचारियों के द्वारा घाट पर फैली गंदगी को हटाया गया। लेकिन सवाल यही उठता है। कि लोग गंदगी को नर्मदा किनारे आखिर क्यों फेंकते हैं। और इन्हें रोकने बाले आखिर क्यों नही है। बुधनी से शिवराजसिंह राजपूत


खबरें और भी हैं