1. मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले का आदिवासी अंचल बैहर इन दिनों उपजेल के जेलर रामनारायण नाग की कार्यशैली की वजह से सुर्खिया बटोर रहा है जेल की चार दिवारी को लांघ कर उनके कृत्यों से उठती दुर्गन्ध सहित बंदियो को दिए जाने वाला भोजन के संबध में विगत दिनों ईएमएस टीवी मे खबर दिखाया गया था। जिस पर उच्च अधिकारियो ने मामले को संज्ञान मे लिया वही उपजेल बैहर के जेलर श्री नाग पर कार्यवाही स्थानांतरण की चर्चा भी जोरो से शुरू हो गई है। वही जेलर श्री नाग के द्वारा २८ नवम्बर को इतिहास में पहली बार टमाटर और प्याज की खरीदी कर उन्हे जेल की चारदीवारी के भीतर पहुंचकर सब्जी में शामिल किया गया।जिससे अब उम्मीद जगी है कि जेल में बंद हवालातियों के मानवाधिकारों पर भी विचार होगा उनके खाने के साथ हो रहे गड़बड़ झाले पर विराम लगेगा थोड़ी खानापूर्ति भी प्रारम्भ हो गई है मामले के सामने आने के बाद कुछ सुधार भी देखे जा रहे हैं। 2. बालाघाट गुलाबी गैंग कमांडर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ प्रभारी पूर्णिमा वर्मा का 30 नवम्बर को बालाघाट आगमन हुआ। इस दौरान उनके द्वारा नगर के एक होटल में महिलाओं की बैठक लेकर अपने संगठन को बालाघाट जैसे आदिवासी बाहुल्य नक्सल समस्या से प्रभावित जिले में किस तरह से सक्रिय किये जाने चर्चा कर संगठन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिले में संगठन का गठन कर निशी पशीने को बालाघाट जिले का कमांडर नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा जिले की कार्यकारिणी गठित की जावेगी 3. सिक्खों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी की ५५१ वीं जयंती कार्तिक पूर्णिमा को ३० नवम्बर को प्रकाश पर्व के रूप में धूमधाम से हर्षाेल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाया गया। जिले भर में श्रद्धालुओं द्वारा गुरूद्वारा में पहुंच मत्था टेक गुरू का आर्शीवाद लिया गया। गुरूद्वारा में रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन और गुरूवाणी का पाठ किया गया। इस अवसर पर नगर मु यालय स्थित गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया कि ३० नवबर को गुरूनानक देवजी का ५५१ वां प्रकाश पर्व गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सेवादारों व साध संगत के द्वारा श्रद्धा भावना व उत्साह के साथ मनाया गया। गुरूनानक देव जी के चरण बालाघाट जिले की धरती में भी पड़े है इसलिये बालाघाट की धरती पावन व पवित्र है। 4. उकवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उकवा वार्ड नं ६ निवासी वृद्ध श्रीराम दुधमोगरा ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली।प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की देररात्रि श्रीराम अपने घर से निकले थे जिनकी तलास उनके घर वालो ने सभी जगह की लेकिन उनका कही पता नहीं चला और जब मृतक श्रीराम रात भर घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलास पुनरू की गयी तलास के दौरान उनकी चप्पल पुरानी पुलिस चौकी के कुंए पर देखी गयी। पुलिस द्वारा पानीटोला से मछवारों को बुलाकर शव को बाहर निकाला गया और शव का पोस्टमॉर्डम कराकर शव परिजनों को सौपा गया । 5. तिरोड़ी तहसील के ग्राम पंचायत बोथवा स्थित श्री तीर्थ छेत्र वि-ल रुखमाई देवस्थान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में ३० नवम्बर को शाम ५ बजे भगवान साईं नाथ की भव्य कलश यात्रा एवं झांकी निकाली गई वही रात्रि १२ बजे टीपुर ज्योति प्रज्वलित कर वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसमें १ दिसंबर को सुबह ९ बजे प्रभात फेरी निकालकर ग्राम देवता का पूजन किया जाएगा २ दिसम्बर को नवयुवक मंडल द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा रात्रि में महाराष्ट्र का सुप्रसिद्ध गोंद धमाका कार्यक्रम ३ दिसम्बर को ग्राम बोल डोंगरी की प्रसिद्ध डड़ार का आयोजन एवं रात्रि में मोर बालाघाट की माटी छत्तीसगडी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा