जबलपुर में हुई नए केंद्रीय कृषि कानून में पहली कार्रवाई 1. केंद्र सरकार के नए कृषक उपज व्यापार और वाणिज्यिक अधिनियम 2020 के तहत प्रदेश की पहली कार्रवाई जबलपुर में हुई। माना जा रहा है कि संभवतरू देश में भी यह पहली कार्रवाई है पाटन एसडीएम ने मंडी के लाइसेंसधारी व्यापारी फर्म को किसानों का भुगतान नहीं करने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। व्यापारी ने किसानों को उसकी उपज खरीदी की रसीद भी नहीं दी थी। व्यापारी के यहां 3400 बोरी धान मिली। जिसे जब्त कर उसकी सुपुर्दगी में इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि वह खरीदी अवधि में प्रदेश के अंदर नहीं बेचेगा। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने जिले के कुंडम विकासखण्ड स्थित दरगढ़ जलाशय शीर्ष कार्य का मिंटो हॉल से वर्चुअल लोकार्पण किया । कुंडम स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सीधे प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक नन्दिनी मरावी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे । 3 सिहोरा व मझगवां के जंगलों ने जंगली जानवरों का शिकार करने बिछाए गए करंट के जाल में फंसने से दो किसानों की मौत हो गई.किसानों की करंट से मौत होने की खबर से सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. 4 सूदखोर ने रेलवे की एक कर्मचारी के बैंक खाते से उसके जीवन भर की कमाई पांच लाख रुपये निकाल ली। जब उसने सूदखोर से रुपये वापस मांगे, तो उसने जान से मारने की धमकी दी है। मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। यह आरोप लगाते हुए रेलवे की बीएमआर केंटीन से सहायक कुक के पद से सेवानिवृत्त राजेश राजपूत ने एसपी कार्यालय में शिकायत की है। राजेश ने बताया कि वह नौकरी के दौरान बजरंग नगर स्थित क्वार्टर में रहता था। पत्नी के ऑपरेशन के लिए उसने 20 जुलाई 2018 को रेलवे पुल नंबर एक के पास निवासी युवक और उसके पिता से एक लाख 70 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। इसके एवज में युवक ने उससे तीन कोरे चेक में हस्ताक्षर कराकर लिए थे। इसके बाद से वह समय पर ब्याज और रुपये चुकाता रहा। जब पूरे रुपये चुक गए, तो उसने अपने तीन चेक वापस मांगे, लेकिन दोनों ने यह बताया कि वह चेक गुम गए है, चेक की तलाश करके दे देंगे। इसके बाद आरोपित युवक ने उसका चेक बैंक में लगाकर बाउंस करा दिया। 5 किसान आंदोलन के चलते मां वैष्णो देवी उत्सव समिति ने 26 दिसंबर को वैष्णो देवी यात्रा को रद्द कर दिया है यह जानकारी समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में दी उन्होंने बताया कि उनकी ट्रेन पंजाब से होकर निकलती है और किसान आंदोलन के चलते कभी हालात ठीक नहीं है। समिति ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। मां वैष्णो देवी उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यात्रियों द्वारा दी गई सहयोग राशि को वापस कर दिया गया है और यात्रा को ले जाने की अगली तिथि जो भी तय होगी वह यात्रियों को बता दी जाएगी। 6 जबलपुर के मुस्लिम बहुल इलाके में अक्सर पानी की किल्लत को लेकर आंदोलन होते ही रहते है। ऐसे में गत सुबह रद्दी चैकी इलाके में पानी की मुख्य पाइप लाइन फट गई और देखते ही देखते फव्वारे के साथ सड़क पर पानी की धार बहने लगी। ये सिलसिला कई घण्टों तक चलता रहा और कई हजार लीटर पानी यूं ही बर्बाद होता गया। इस बीच लोगों ने नगर निगम में खबर की लेकिन पाइप लाइन सुधारने कोई नही पहुंचा। 7 ऐठाखेड़ा में डोलोमाइट के अवैध खदान में मजदूर कमलेश ठाकुर के घायल होने के बाद से माफिया महेश यादव पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के संयुक्त अमले ने बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया। तिलवारा-चरगवां मोड़ पर नेशनल हाइवे की 20 हजार वर्गफीट जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर निर्मित दुकान व ढाबों को तोड़ दिया। 8 बुक पब्लिकेशन चिटफंड कंपनी के झांसे में आकर ठगी का शिकार हुए बेरोजगारों ने लगातार दूसरे दिन उखरी स्थित बंद कार्यालय का घेराव किया। मंगलवार को सुबह से ही कंपनी के दफ्तर के बाहर बेरोजगारों की भीड़ जमा होने लगी थी, जिसके बाद पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इस दौरान कुछ महिलाओं ने पुलिस के समक्ष पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि हर माह चार हजार रुपये की आमदनी होगी यह सोचकर उन्होंने अपना मंगलसूत्र व अन्य जेवर गिरवी रखकर स्वयं व स्वजन के नाम का पंजीयन कराया था। 9 जिले में पिछले चार दिनों से बादल छाए हुए हैं। मंगलवार को भी धूप नहीं निकली। शहर ने धुंध की चादर सी ओढ़ रखी है। छह किमी की रफ्तार से चल रही पूर्वी हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी है। हालांकि सोमवार रात को न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो एक दिन पहले के तापमान से लगभग दो डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के लगभग बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में बादल छंट जाएंगे और तब ठंड बढ़ेगी 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 14 दिसम्बर को 49 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 214 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 34 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 49 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 185 हो गई है और रिकवरी रेट 95.29 प्रतिशत हो गया है ।